क्या आपने वो कहावत सुनी है कि 'गिलहरी की पूंछ छू लो तो धन की बारिश होने लग जाती है।' यदि नहीं सुनी है तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि यह बात धार्मिक लिहाज से बिल्कुल सही है कि गिलहरी बहुत ही शुभ होती है।
गिलहरी को देखना या उसे छू भर लेने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ती होती है। आमतौर पर गिलहरी घर के आंगन या फिर बालकरी में नजर आ जाती है। यदि आपके साथ ऐसा अक्सर होता है, तो आपको बता दें कि गिलहरी आपको कुछ संकेत दे रही है।
इस विषय पर हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से बात की है। वह कहते हैं, 'गिलहरी देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानी गई है और उसका घर में आगमन धन और समृद्धि का संकेत देता है।' तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गिलहरी का दिखना आपको और क्या संकेत देता है।
इसे जरूर पढ़ें- घर के मुख्य द्वार पर छिपकली का आना देता है कुछ खास संकेत, हो सकते हैं मालामाल
यदि आपको घर के आंगन में गिलहरी नजर आ जाए, तो समझ लें कि यह सौभाग्य का संकेत है। इससे आपको बहुत जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलने वाली होती है। जिनके घर में संतान नहीं होती है, उन्हें संतान प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आपको रोज एक ही गिलहरी नजर आती है, तो इसका अर्थ है कि देवी लक्ष्मी की आप पर अपार कृपा है।
यदि आपको अचानक से गिलहरी दिख गई हो, तो इसका अर्थ है कि आपको बहुत अच्छी खबर मिलने वाली है और आपके साथ कुछ बहुत अच्छी घटना घटने वाली है। गिलहरी यदि आपको घर के मुख्य द्वार पर नजर आ जाए, तो समझ लें कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। वहीं यदि आपको गिलहरी रसोई में नजर आ जाए तो समझ लें कि आपके घर में कभी अन्य की कमी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- गिरगिट का दिखना देता है ये शुभ संकेत, आप भी जानें इस जानवर का महत्व
सुबह-सुबह आपको यदि गिलहरी दिख जाए, तो इसका अर्थ है कि आपका पूरा तदन अच्छा बीतने वाला है। यदि सुबह-सुबह गिलहरी आपको सपने में नजर आ जाए, तो इसका अर्थ है कि आपको जल्दी ही कहीं से धन प्राप्ती होने वाली है। गिलहरी सुबह-सुबह घर में प्रवेश करती हुई नजर आ जाए तो इसका अर्थ है कि आपको उस दिन कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
यदि गिलहरी आपके शरीर में गिर जाए या आपके हाथों से वह टच हो जाए, तो इसका अर्थ है कि आपके आस-पास जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वह दूर हो जाती है। गिलहरी का आपके शरीर पर चढ़ना भी आपको शुभ संकेत देता है। ऐसा माना गया है कि गिलहरी यदि आपके शरीर पर चढ़ जाए, तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।