Geyser Ko Garmi Me Blast Hone Se Kaise Bachaye:ठंड में बार-बार पानी गर्म करने वाली दिक्कत से बचने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गर्मी शुरू होते ही इसकी जरूरत कम हो जाती है। अब ऐसे में लोग इसे बंद कर देते हैं। अमूमन लोगों तो लगता है कि इसे सुरक्षित रखने का इससे अच्छा तरीका कोई नहीं है। लेकिन क्या आप जानती हैं, कि गीजर बंद करते समय अगर आप जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो इसे आग का गोला बनने में वक्त नहीं लगेगा। हो सकता है, कि आपको मेरी बात मजाक या अजीब लग रही हो। बहुत से लोग सोचते हैं कि गीजर तभी खतरनाक हो सकता है, जब वह ऑन मोड पर रहे। लेकिन आपको बता दें कि यह बहुत बड़ी गलतफहमी है।
अगर आपने अपने घर में गीजर लगा रखा है तो इससे होने वाले खतरे से बचना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सावधानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो आप खुद और परिवार को सुरक्षित रख सकती हैं।
गीजर क्यों होता है ब्लास्ट? (Why do Geysers Blast)
आमतौर पर गीजर ब्लास्ट होने वाली समस्या पानी के तापमान के बढ़ने और दबाव बढ़ जाता है। वहीं गर्मी में इसके ब्लास्ट होने के पीछे का मुख्य कारण गीजर में थर्मोस्टेट का खराब होना है। गीजर को सेफ रखने के लिए थर्मोस्टेट को 50-60 डिग्री के बीच सेट करें। साथ ही पानी हीट होने के बाद गीजर को बंद कर दें।
स्विच की जगह एमसीबी का करें इस्तेमाल
अगर आपने गीजर को ऑन-ऑफ करने के लिए स्विच को लगा रखा है, तो उसे बदलकर एमसीबी लगवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्विच बोर्ड ज्यादा पावर को कंट्रोल नहीं कर पाता है और ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट हो जाता है। वहीं एमसीबी बिजली के ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट होने पर अपने आप बंद कर देता है। जब कभी-भी अचानक से बिजली का लोड बढ़ जाता है, तो एमसीबी तुरंत ट्रिप होकर बिजली की सप्लाई रोक देती है, जिससे आपके उपकरण और वायरिंग सुरक्षित रहते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या बिना वेंटिलेशन वाले बाथरूम में Geyser का इस्तेमाल करना चाहिए?
गीजर के मेन कनेक्शन को करें डिस्कनेक्ट
अमूमन लोग गीजर को बंद करने के लिए स्विच बंद कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें यह काफी नहीं है। अगर आप लंबे समय के लिए इस्तेमाल करना बंद कर रहे हैं, तो स्विच बोर्ड के साथ-साथ इसका मेन कनेक्शन भी डिस्कनेक्ट करें ताकि किसी भी प्रकार का गीजर में करंट पास न हो।
सर्विस पर दें ध्यान
अगर बाथरूम में लगा गीजर ज्यादा पुराना हैं, तो उसकी खास सर्विसिंग की जरूरत होती है। अब ऐसे में कोशिश करें 4-5 महीने के बीच इसकी सर्विस करवाएं। इसके अलावा अगर इसमें करंट या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत होती है, तो उसे बीच-बीच में जरूर चेक करें। ऐसा करने से आप असमय होने वाले खतरे से बचा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है कमोड, पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लें यह 1 चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों