ट्रैवल की दुनिया बहुत बड़ी है। आए दिन कोई न कोई ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। घूमने-फिरने का तरीका बदल रहा है। Gen-Z की बात करें तो उन्हें घूमने के अलावा एडवेंचर खूब पसंद आ रहा है। वो नए एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। यही कारण है कि इन दिनों Wild Travel Trend तेजी से पॉपुलर हो रहा है। Gen-Z तो इस ट्रेंड के पीछे दीवाने हैं। अब वे सिर्फ होटल के पूल में ही नहीं, बल्कि नेचर के बीच जाकर नदियों, झीलों या झरनों में तैरना पसंद कर रहे हैं।
इसे वाइल्ड स्वीमिंग कहा जाता है। Gen Z के लिए तो ये सिर्फ ट्रैवल नहीं, बल्कि दिल-ओ-दिमाग को शांत करने का आसान जरिया बन गया है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि वाइल्ड ट्रैवल ट्रेंड क्या है और आप कहां इसका मजा ले सकती हैं। आइए जानते हैं -
वाइल्ड स्वीमिंग का मतलब ऐसी जगहों पर तैरना जहां पानी नेचुरल हो। जैसे झील, नदी या समुद्र। यानी कोई बनी-बनाई जगह नहीं, बल्कि खुली और नेचर वाली जगह जेन-जी को पसंद आ रही है। इसका फायदा ये है कि पानी में उतरते ही मन और शरीर दोनों को सुकून मिलता है। इससे थकान और टेंशन कम होती है। साथ ही दिनभर की भागदौड़ के बाद दिमाग फ्रेश महसूस करता है।
इसे भी पढ़ें: सोलो ट्रेवल और एडवेंचर में वुमन ट्रेवलर्स की बढ़ रही है दिलचस्पी-सुनील गुप्ता, एविस इंडिया के सीईओ
अब जब लोग पूल से बोर हो गए हैं, तो बड़े होटल और रिजॉर्ट्स भी अपने गेस्ट्स को नेचुरल जगहों पर तैरने का मौका देने लगे हैं। मतलब अब ट्रैवल सिर्फ घूमने का नहीं, बल्कि आराम और मन को रिलैक्स करने का जरिया भी बन गया है।
आज की नई जेनरेशन सिर्फ घूमना नहीं चाहती, वो कुछ अलग करना चाहती है। नेचर के बीच जाकर वाइल्ड स्वीमिंग करने से उन्हें आजादी और शांति दोनों मिलती है।
इसे भी पढ़ें: आने वाले साल में घूमने के लिए कौन सा डेस्टिनेशन रहेगा ट्रेंड में, आइए जानें
अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। इससे आपको सुकून जरूर मिलेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।