हिंदू धर्म में कुछ पेड़-पौधों को बहुत ही शुभ माना गया है। बेलपत्र को भोलेनाथ का प्रिय माना जाता है। धार्मिक दृष्टि से इस पौधे को घर में लगाना बहुत ही अच्छा माना गया है। ऐसी मान्यताएं हैं कि यह पौधा मां पार्वती के पसीने से उत्पन्न हुआ था। इसी कारण से भोलेनाथ को यह बहुत पसंद है। ऐसे में बहुत से लोग अपने गार्डन में भी बेल के पौधे को लगाना पसंद करते हैं। बेल के पौधे पर बहुत ही खूबसूरत पत्तियां आती हैं।
बेल पत्र को उगाना तो आसान है, लेकिन इस पौधे की देखभाल करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। अगर आपके घर पर लगा बेल पत्र का पौधा सूखने लगा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप वक्त रहते कुछ खास गार्डनिंग हैक्स की मदद से पौधे को खराब होने से बचा सकते हैं। हमें माली ने कुछ ऐसी शानदार और आसान ट्रिक्स बताई हैं, जो आपके बेल पत्र के पौधे को सूखने से बचा सकती हैं। आइए जानें, बेल पत्र के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं?
यह भी देखें- अपने घर को सजाएं बेल पत्र के पौधे से, जानें गमले में इसे लगाने का आसान तरीका
माली की बताई ट्रिक के मुताबिक, अगर आपका बेल का पौधा सूखने लगा है, तो आपको सबसे पहले मिट्टी की जांच करनी चाहिए। बेल के पौधे के लिए मिट्टी रेतीली या दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पौधा अच्छे से ग्रोथ कर पाएगा। चिकनी मिट्टी में पानी स्टोर हो जाता है, जिससे जड़े खराब हो सकती हैं। ऐसे में मिट्टी सही ना होने पर उसे बदलें।
यह विडियो भी देखें
माली ने बताया कि बेल के पौधे की मिट्टी 6.5 से लेकर 7.5 ph की होनी चाहिए। ऐसे में आपकी मिट्टी के पीएच लेवल की जांच करनी चाहिए। अगर पीएच कम या ज्यादा है, तो उसे बैलेंस करें। तभी आपका पौधा सही से ग्रोथ कर पाएगा।
अगर आप बेल के पौधे में बहुत ज्यादा पानी डालते हैं, तो इससे भी ग्रोथ पर असर हो सकता है। गर्मियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में केवल दिन में 1 बार ही पानी डालें। इस पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचना चाहिए।
अगर आपका बेल पत्र का पौधा सूखने लगा है, तो आपको उसे सही धूप दिखाने की जरूरत है। बेल के पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहां सुबह 11 बजे तक ही धूप आती हो। पौधे में नमी बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।
यह भी देखें- होम गार्डन में ऐसे लगाएं बेलपत्र का पौधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।