गणपति विसर्जन 2024 इस बार 17 सितंबर को होने जा रहा है। बप्पा भक्तों को दर्शन देकर अब अपने घर वापस जा रहे हैं। पर उनके जाने पर दुखी होने से अच्छा है कि उन्हें खुश मन और सुख-शांति से विदा किया जाए। गणपति विसर्जन वैसे तो अनंत चतुर्दशी को मनाया जाता है, लेकिन लोगों के घर ये 2.5, 5, 7 दिनों में भी होता है। भगवान गणेश को घर या पंडाल में रखकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है और फिर उन्हें विधि विधान से साथ आरती करके विदा किया जाता है। महाराष्ट्र में यह त्योहार बहुत ही खास होता है, लेकिन पूरे भारत में भी इसकी धूम देखने को मिलती है। जितनी खुशी से गणपति को लोग घर लाते हैं उतनी ही खुशी से उन्हें विदा भी करते हैं। आप भी घर से बप्पा को विदा करते समय अपने रिश्तेदारों को अगर सुख संदेश भेजना चाहते हैं, तो इन संदेशों को जरूर पढ़ें।
गणपति विसर्जन विशेष इन हिंदी (Ganpati Visarjan Wishes in Hindi)
1. सुना है आपके घर में गणपति आए थे?
अपने साथ आशीर्वाद और समृद्धि लेकर आए थे,
उनके आने पर आपने गीत भी गाए थे,
गुड़ की मिठाई और मोदक भी लाए थे,
अब आ गया है उन्हें विदा करने वा समय,
क्यों ना साथ मिलकर इस त्योहार को मनाएं आनंदमय,
गणपति बप्पा मोरिया
2. गन्नू भइया जा रहे हैं अपने घर
निकलो बाहर और उन्हें विदा करो आकर
जाते-जाते भी देकर जाएंगे बहुत सारी खुशियां
गणपित की विदाई पर मिलेंगी आपको बधाईयां
गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं
3. गणपति को दे चुके हैं हम अपना तन-मन
समृद्धि और खुशी से झूम उठा है हमारा आंगन
बप्पा को विदा करते समय हम देते हैं सभी को बधाई
अगले साल फिर से गूंजेगी बप्पा के आने की शहनाई
Happy Ganesh Chaturthi 2024
4. रिद्धी-सिद्धी के साथ गणपति चले अपने निवास
उनके आने से हुआ था हर्षोल्लास
अब जाने पर भी खुशी से उन्हें विदा करने का कर रहे हैं प्रयास
बप्पा के आगमन को अब फिर जाएंगी आंखे तरस
आपके लिए शुभ हो आने वाला बरस
गणपति विसर्जन कोट्स इन हिंदी (Ganpati Visarjan Quotes in Hindi)
1. मेरे गन्नू भईया जा रहे हैं
लोगों के शुभ संदेश आ रहे हैं
जिसे भी करना हो बैर वो रहे दूर
बप्पा को अपने घर से भेजने को हम हैं मजबूर
पर जल्दी ही आएंगे बप्पा वापस हमारे पास
हमारे दिल में हैं यही आस
Happy Ganesh Chaturthi 2024
2. बप्पा के जाने के मौके पर क्यों ना हम खुशियां मनाएं
गणपति विसर्जन के मौके पर आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से शुभकामनाएं
3. इस अनंत चतुर्दशी पर बप्पा के साथ-साथ कर दें अपनी बुराइयों का विसर्जन
आपके काम में कभी ना आए कोई भी अड़चन
आपको और आपके परिवार को हमारी ओर से गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं
4. अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति के मूषक के कान में कह दें अपनी मनोकामना
पूरी होगी आपकी हर इच्छा, जैसे ही वाहन से होगा गणपति का सामना
Happy Ganpati Visarjan 2024!
इसे जरूर पढ़ें- Vishwakarma Puja 2024 Quotes & Wishes In Hindi: विश्वकर्मा पूजा के खास मौके पर इन संदेशों को भेजकर अपनों को दीजिए बधाई
गणपति विसर्जन मैसेज इन हिंदी (Ganpati Visarjan Message in Hindi)
1. फोन में भी बदल लें वॉलपेपर
गणपति का स्टेटस लगाएं सोशल मीडिया पर
जिसे भी करते हैं सबसे ज्यादा याद
फोन पर ही कर लें उससे फरियाद
बप्पा पूरी करेंगे हर मनोकामना
हम दिल से आपको देते हैं गणपति विसर्जन की शुभकामना
2. गणपति को अपने दिल में रखें
बिना बात किसी से बैर ना करें
गणपति को करेंगे पूरे साल याद
तभी अगले साल आकर फिर पूरी करेंगे बप्पा हमारी मुराद
3. गणपति की जय जयकार
आ गया है विसर्जन का त्योहार
बिना सोचे ना करें किसी से बुरा व्यवहार
क्योंकि गुस्से से जीत नहीं होती, होती है सिर्फ हार
Ganpati visarjan ki Shubhkamnayein
4. हे विघ्नहर्ता मेरी तुमसे है यही कामना
इस मैसेज को पढ़ने वाले को देना मेरी शुभकामना
उसकी जिंदगी में उसे मिले सफलता अपार
दुख से कभी ना हो उसका साक्षात्कार
कर दो पूरी मेरी ये मुराद
क्योंकि मैं उसे करता हूं हमेशा याद
Ganesh Visarjan Ki Shubhkamnayein
गणपति विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganpati Visarjan ki Hardik Shubhkamnaye)
1. सुना है आपके पास आने वाला है गणपति का आशीर्वाद
बस पूरी होने वाली है आपकी हर मुराद
विसर्जन करते हुए वो पूरी करने वाले हैं मनोकामना
तब तक के लिए हमारी तरफ से आपको है शुभकामना
Happy Ganesh Chaturthi 2024
2. गणपति बप्पा के जाने पर सूना हो जाएगा आंगन,
लेकिन फिर भी खुशी से झूम रहा है तन-मन,
बप्पा जाने वाले हैं अपने घर
चलो नाचते-गाते हुए विदा करें बप्पा को
हमारी तरफ से त्योहार की शुभकामनाएं हैं आपको
3. भक्ति गणपति,शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति,सदा गणपति,
आशीर्वाद गणपति,आपका और हमारा साथ गणपति,
गणपति बप्पा मोरिया,
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बप्पा की पूजा विधि, उनकी आरती और मंत्रों से जुड़ी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों