गणपति बप्पा का हर अवतार कितना प्यारा है। गणेश उत्सव के दौरान आपको पंडालों में भी अलग-अलग बप्पा के स्वरूप देखने को मिलेंगे। कहीं बप्पा को ऑफिस काम करते हुए दिखाया जाता है, तो कहीं बप्पा के नन्हे बाल स्वरूप की मूर्ति लोग पंडाल में रखते हैं। कई पंडालों में गणपति बप्पा हाथ में गिटार लिए हुए भी नजर आते हैं। इसी चलते हमने AI से गणपति बप्पा के स्वरूप को सर्च किया। अब गणेश उत्सव के दौरान पंडालों में बप्पा अलग-अलग नजर आते हैं, तो AI के जरिए भी बप्पा का रूप अनोखा ही होगा। आप गणपति बप्पा की तस्वीरें AI के जरिए देखने की कोशिश करेंगे, तो आप इन तस्वीरों के दीवाने हो जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में आप गणेश जी के हर उम्र के अलग-अलग अवतार देख सकती हैं।
AI ने दिखाई बेबी गणेश की तस्वीर
AI ने ऐसी तस्वीरें बनाई हैं, जिनमे गणेश जी छोटे बच्चे जैसे नजर आ रहे हैं। गोल-मटोल गाल, चमकती आंखें और मासूम-सी मुस्कान में बप्पा कितने प्यारे लग रहे हैं। इस बेबी अवतार की तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है गणेश जी के हाथ में लड्डू। AI-generated बेबी गणेश की इन तस्वीरों में बप्पा बिल्कुल वैसे ही लगते हैं जैसे कोई छोटा एक छोटा बच्चा मासूम लगता है।
AI ने दिखाई गणेश जी की स्कूल यूनिफॉर्म वाली तस्वीर
AI के अनुसार गणेश जी की तस्वीर बेहद साधारण दिखाई गई है। इसमें वह एक बिल्कुल अलग और मासूम रूप में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में बप्पा को हाथ में किताब, पीठ पर बैग और उनके प्यारे वाहन मूसक के साथ AI ने दिखाया है। मासूम मुस्कान के साथ छोटे-से गणेश जी को देखकर ऐसा लगता है, मानो वो हमारे ही तरह रोज स्कूल जाते, तो ऐसे ही लगते। सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने, मासूम मुस्कान के साथ छोटे-से गणेश जी की तस्वीर कितना प्यारी लग रही है।
AI के अनुसार ऐसे लगते कॉलेज जाते हुए गणपति बप्पा
गणपति बप्पा की कॉलेज जाते हुए तस्वीर भी AI ने दिखाई है। इसमें गणेश जी मॉर्डन लुक में नजर आ रहे हैं। बप्पा का लुक बिल्कुल मॉडर्न कॉलेज स्टूडेंट जैसा है। स्टाइलिश ड्रेस, बैग और हाथ में कॉफी देखी जा सकती है। AI ने गणपति बप्पा को आम लोगों की तरह ही कॉलेज लुक में दिखाया है।
इसे भी पढे़ं-AI ने दिखाई इंडियन मदर की ऐसी तस्वीर, क्या बस इतना ही होता है मां का रोल?
ऑफिस जाते हुए गणपति बप्पा का लुक
AI ने इस तस्वीर में बप्पा को एकदम कॉरपोरेट स्टाइल में दिखाया है। ब्लेजर पहने हुए, हाथ में कॉफी कप लिए और चेहरे पर मुस्कान वाली यह तस्वीर वाकई अनोखी लग रही है। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गणेश जी भी आज के जमाने के किसी प्रोफेशनल की तरह ऑफिस की भागदौड़ में निकल पड़े हों।
इसे भी पढे़ं-500 साल पहले कैसी दिखती थी दिल्ली, AI से जानें
AI की तस्वीर में वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं गणेश जी
जब आज के समय में आम लोग वर्क फ्रॉम होम के कॉन्सेप्ट से जुड़े हुए हैं, तो बप्पा कसे पीछे रह सकते हैं। AI ने गणेश जी को वर्क फ्रॉम होम करते हुए दिखाया है, जिसमें वह लैपटॉप के सामने बैठ कर काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी बड़े प्रोजेक्ट या मीटिंग पर काम कर रहे हों।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, chat gpt
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों