Ganesh Utsav 2020: पंडित जी से जानें गणपति प्रतिमा स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी का त्‍योहार कब है और गणेश प्रतिमा को स्‍थापित करने का शुभ मुहूर्त क्‍या है? इस लेख को पढ़ें और पंडित जी से जानें। 

ganesh chaturthi  start date vrat vidhi
ganesh chaturthi  start date vrat vidhi

22 अगस्‍त 2020 को गणेश चतुर्थी का त्‍योहार पूरे देश में मनाया जाएगा। इस त्‍योहार पर कई लोग अपने घर, दफ्तर और पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्‍थापना करते हैं और अनंत चौदस तक भगवान गणेश की सेवा करते हैं। हालांकि, इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण की वजह से गणेश उत्‍सव का उत्‍साह थोड़ा फीका पड़ गया है, क्‍योंकि इस बार भीड़ इकट्ठा न हो इस बात का ध्‍यान रखते हुए बहुत से स्‍थानों पर गणपति के पंडाल नहीं सजाए जानें की खबरें हैं। मगर आप शुभ मुहूर्त पर अपने घर, दफ्तर, स्‍कूल या कार्य स्‍थल पर गणपति प्रतिमा को स्‍थापित कर उनकी पूजा कर सकते हैं।

पंडित मनीष शर्मा कहते हैं, ' इस बार 126 सालों बाद ऐसा हो रहा है जब सूर्य और मंगल दोनों ही अपनी-अपनी स्‍वामित्‍व वाली राशि में हैं। इस वर्ष उम्‍मीद की जा सकती है कि कई लोग अपने घरों में गणपति प्रतिमा की स्‍थापना करेंगे।'

इसे जरूर पढ़ें: इन उपायों से प्रसन्न होते है विघ्नहर्ता गणेश जी, पूरी करते हैं सभी मनोकामना

ganesh chaturthi  start date puja vidhi

गणपति प्रतिमा का शुभ मुहूर्त

  • घर में प्रतिमा स्थापना का शुभ मुहूर्त- सुबह 7:30 से 9 बजे तक ।
  • दुकान, कार्यस्‍थल या ऑफिस में स्‍थापना का शुभ मुहूर्त- दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक।
  • स्‍कूल और पंडाल में स्थापना का शुभ मुहूर्त - शाम 6 से 7.30 बजे तक।

गणपति प्रतिमा की पूजा विधि और ध्‍यान रखने वाली बातें

  • गणपति प्रतिमा स्‍थापित कर रहे हैं तो पहले इसका संकल्‍प लें कि आप कितने दिन के लिए गणपति प्रतिमा (घर में लाएं गणपति की ऐसी प्रतिमा) की स्‍थापना कर रहे हैं। यदि आप 10 दिन तक घर में गणपति प्रतिमा स्‍थापित नहीं करना चाह रहे हैं तो धर्म के अनुसार आप 1 दिन के लिए भी गणपति प्रतिमा की स्‍थापना कर सकते हैं या फिर 5 या 7 दिन भी गणपति की सेवा कर सकते हैं।
  • गणपति पूजन में जल, अक्षत, दूर्वा, पान, बूंदी के लड्डू, मोदक, धूप आदि सामग्री जरूर शामिल करें। आपको बता दें कि भगवान गणेश को बूंदी के लड्डू, मोदक और दूर्वा घास अति प्रिय है।
  • ध्‍यान रहे कि जो प्रतिमा आप खरीद रहे हैं, उसमें गणपति बैठी हुई अवस्‍था में हों। साथ ही उनकी सूंड बाईं ओर होनी चाहिए। ऐसा हाने पर आपके घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
  • 10 दिन चलने वाले इस पर्व में आपको गणपति प्रतिमा की पूजा दिन के चारों प्रहर में करनी चाहिए, साथ ही भोग भी लगाना चाहिए। इतना ही नहीं, गणपति प्रतिमा के आगे घी का दिया ही जलाएं, इससे आपके साथ सब कुछ शुभ होगा।
  • गणपति प्रतिमा घर पर स्‍थापित कर रहे हैं तो किसी भी हाल में घर पर ताला न लगाएं।
ganesh chaturthi  start date shubh muhurat

गणपति जी के मंत्र

गणपति प्रतिमा की पूजा करने के बाद अंत में उनकी आरती गाएं और आरती के बाद आप इस मंत्र(गणेश जी के मंत्र) 'चंद्रादित्यो च धरणी विद्युद्ग्निंस्तर्थव च। त्वमेव सर्वज्योतीष आर्तिक्यं प्रतिगृह्यताम।।' का उच्‍चारण जरूर करें। ऐसा करने से आपके सारे संकट दूर होंगे।

गणपति पर चढ़ाएं यह फूल

भगवान गणेश को लाल और पीला रंग अति प्रिय है। अगर आप घर में गणपति प्रतिमा की स्‍थापना कर रहे हैं तो उन्‍हें गुड़हल और गेंदे का फूल जरूर चढ़ाएं। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको भगवान गणेश पर सुबह-शाम चढ़ाए गए फूलों को बदलना चाहिए।

गणेश चतुर्थी की सभी लोगों को शुभकामनाएं। इसी तरह व्रत, तीज-त्‍योहार और धार्मिक कथाओं के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP