पूरी गर्मी पौधों को हरा-भरा रखने के लिए डालें ये चार तरह के लिक्विड

गर्मी के मौसम में पौधे का खास ख्याल रखना के जरूरत होती होती है। अगर आप अपने पौधों के इस मौसम में हरा-भरा रखना चाहती हैं, तो इन चार तरह के लिक्विड का इस्तेमाल करें।

 
What are the ways in which water is important for plants

गर्मी के मौसम में न केवल मनुष्यों को ही पानी की जरूरत पड़ती है बल्कि पौधों को भी पर्याप्त पानी की जरूरत पड़ती है। ज्यादा गर्मी और उमस का असर पौधों की हेल्थ पर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से उसकी ग्रोथ रुक जाती है। पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए उन्हें अधिक नमी और देखभाल की जरूरत होती है। इस परेशानी से बचाने के लिए हम सभी अक्सर अपने अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। बगीचे में छांव करने से लेकर खाद, पानी, पेस्टिसाइड और कंपोस्ट में बदलाव करते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको चार ऐसे लिक्विड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बगीचे के पौधों को हरा-भरा और हेल्दी रख सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

पौधों की ग्रोथ के लिए उन्हें खाद और मिट्टी की जरूरत होती है। प्लांट्स सही से ग्रोथ करें इसके लिए हम सभी अक्सर खाद, पानी और मिट्टी में बदलाव करते हैं। आज के समय लोग अक्सर घर पर मौजूद वेस्ट वेजिटेबल फ्रूट पील की मदद से नेचुरल खाद बनाना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग आज भी बाजार से इसे खरीद कर लाना पसंद करते हैं। इसके अलावा पौधों को कीड़े से बचाने के लिए पेस्टिसाइड भी खरीदते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन सभी चीजों को घर पर तैयार कर सकते हैं।

व्हाइट वाइन और चीनी का करें इस्तेमाल

Plant Growing Tips Hindi

कई बार पौधों की जड़ खराब होने लगती है जिसके कारण उसकी ग्रोथ रूक जाती है। जड़े मिट्टी में दबी होती है जिसके कारण हम पौधे में होने वाले बदलाव को समझ नहीं पाते हैं। अगर आपके पौधे की ग्रोथ रूक गई है तो आप इस लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कंटेनर में व्हाइट वाइन और चीनी डालकर दो से तीन के लिए छोड़ दें। अब इस लिक्विड को छानकर मिट्टी में डालें। ऐसा करने से पौधे की जड़ें अच्छे से ग्रो करने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- पौधे को जल्दी करना चाहती हैं बड़ा, अपनाएं ये टिप्स

ब्राउन शुगर और बीयर का करें इस्तेमाल

Homemade liquid for plants

पौधे की पत्तियों के कई बार मुरझाने और सूखने लगती है। अधिक धूप और तपन के कारण पौधे की पत्तियां अजीब से लगने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप ब्राउन शुगर और बीयर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक कंटेनर में पानी लें अब इसमें 3-4 चम्मच ब्राउन शुगर और 3-4 ढक्कन बीयर मिलाकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इस लिक्विड को छानकर इस्तेमाल करें।

लहसुन और सोयाबीन का करें इस्तेमाल

पत्तियों के पीले पड़ने की वजह से चिंता होने लगती हैं कि प्लांट्स में क्या दिक्कत आ रही है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप लहसुन और सोयाबीन के पानी का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक कंटेनर में पानी लेकर उसमें लहसुन और सोयाबीन डालकर 3 से 4 दिन के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद इस लिक्विड को छानकर पौधों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से पत्तियों का पीलापन खत्म हो जाएगा।

यीस्ट और विनेगर का करें इस्तेमाल

Indoor plants that grow in water without soil

कई बार पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। लेकिन उसमें फूल नहीं खिलते हैं। ऐसे में आप इस लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें। उब इसमें यीस्ट और विनेगर डालकर 48 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी को छानकर पौधों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में पौधों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP