धनतेरस वाले दिन अक्सर घरों में खूब सारे काम और तैयारियां करनी होती है। इस त्योहार को साल के सबसे बड़े त्योहार में से एक माना गया है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक पांच दिन के इस त्योहार में माता लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती जी की पूजा होती है। कई बार ऐसा होता है कि धनतेरस वाले दिन समय नहीं मिल पाता है, जिससे रंगोली नहीं बना पाते और कलर वाली रंगोली बनाने में भी बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत फूलों की रंगोली बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये रंगोली बनाने में भी बहुत आसान है और कम समय में भी बन जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप धनतेरस के लिए कौन से डिजाइन को घर में बना सकते हैं।
इस रंगोली की डिजाइन बेहद ही सिंपल और सरल है। इसे हर कोई बहुत आसानी से बना सकते हैं। सिंपल गोल रंगोली के लिए आपको करना कुछ नहीं है, बस किसी टोकरी में कुछ रंग-बिरंगे ताजे गेंदे और कुछ मनपसंद दूसरे फूल जैसे गुलाब, कमल और चांदनी के फूल ले आएं। अब जिस जगह पर रंगोली बनानी है उस जगह को साफ कर लें और बीच में आप चाहें तो चित्र की तरह पत्ते रख सकते हैं। फिर उस पत्ते को घेरते हुए फूलों को गोल गोल सजाएं। अब फूलों के ऊपर में चांदनी या सेवंती के फूलों को भी सजा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : इस दिवाली इन खूबसूरत रंगोली से सजाएं अपना घर, देखें डिजाइंस
इस रंगोली को बनाने के लिए आप सबसे पहले फूलों की पंखुड़ियों को तोड़कर अलग-अलग रख लें। अब चाक पेंसिल से पहले फूल या डिजाइन बना लें। अब गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग करते हुए डिजाइन बनाएं। गुलाब की पंखुड़ी से आउटलाइन बनाने के बाद बीच-बीच में गेंदा और सेवंती के फूलों की पंखुड़ियों को मनपसंद जगह पर भरें। आखिर में रंगोली को पूरा करने के लिए आम के पत्तों के डिजाइन को डेकोरेट कर लें।
यह विडियो भी देखें
फूलों से बने यह गोल रंगोली डिजाइन घर में बनने के बाद बहुत सुंदर दिखाई देंगे। इस डिजाइन को बनाने के लिए पहले डिजाइन का आउटलाइन मारकर या फिर चाक पेंसिल से बना लें। अब गेंदा और गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर पास रख लें। इमेज में जैसा डिजाइन दिख रहा है वैसा ही डिजाइन बना लें, फिर गेंदे के फूल, कमल और गुलाब के फूलों से डिजाइन को पूरा करने के लिए गोल राउंड बनालें। आपका खूबसूरत रंगोली का डिजाइन तैयार है।
इसे भी पढ़ें : घर के मुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।