herzindagi
bollywood celebs

बॉलीवुड के इन सितारों की ये थी पहली कमाई, किसी को 50 तो किसी को मिले थे सिर्फ 100 रुपये

क्या आप जानती हैं कि करोड़ों कमाने वाले बॉलीवुड सितारों ने अपने करियर की शुरुआत में महज 50-100 रूपए में की थी। जानिए उनकी पहली फिल्म का चेक कितने रूपए का था। 
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 12:49 IST

बॉलीवुड सितारों की लैविश लाइफ देखकर अक्सर उनके फैन्स भी उनकी तरह ही जिन्दगी जीने का ख्वाब देखते हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि टॉप बॉलीवुड सेलेब्स किसी भी फिल्म को साइन करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू के अनुसार ही वह फिल्म के लिए डिमांड रखते हैं। लेकिन वह आज जिस पोजिशन पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उनकी शुरुआत भी अन्य लोगों की तरह बेहद ही आम थी। यहां तक कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए इतने कम पैसे मिले थे, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

अगर मैं आपसे कहूं कि करोड़ों कमाने वाले इन स्टार ने शुरूआत में केवल 50 या 100 रूपए में ही फिल्में की थीं, तो शायद आपको अचंभा हो। लेकिन यह सच है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आपके कुछ ऐसे ही फेवरिट सेलेब्स और उनकी पहली फिल्म के चेक के अमाउंट के बारे में बता रहे हैं-

ऋतिक रोशन

hritik roshan

एक हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक पैसा कमाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। लेकिन जब आशा में उन्होंने जितेंद्र के साथ एक डांस परफार्मेंस दी थी, तब उन्हें अपनी फर्स्ट सैलरी के लिए महज 100 रुपये मिले थे। उनकी पहली कमाई भले ही कम हो, लेकिन ऋतिक के लिए यह पैसे बेहद खास थे। उन्होंने इस पैसे से टॉय कार खरीदी थी।

मनोज बाजपेयी

manoj bajpey

मनोज बाजपेयी के लिए बॉलीवुड में सफलता की राह आसान नहीं रही। वह बैरी जॉन को नाटकों के निर्देशन में सहायता करते थे जिससे उन्हें 1200 रुपये का वेतन मिलता था।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसी थी बॉलीवुड के 'हीमैन' और 'ड्रीम गर्ल' की लव स्टोरी

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक महान अभिनेता है और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तो उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए केवल 500 रुपये दिए गए थे।

यह विडियो भी देखें

शाहरुख खान

shahrukh khan

शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। उन्होंने अपनी कई फिल्मों से फैन्स के दिल में एक अलग जगह बनाई है। इतना ही नहीं, प्रोडक्शन हाउस से लेकर वह आईपीएल क्रिकेट टीम के मालिक है। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में बतौर अशर का किया था। जिसके लिए उन्हें महज ₹50 मिले थे। कहा जाता है कि शाहरुख ने उस पैसे का इस्तेमाल ताजमहल देखने के लिए टिकट खरीदने में किया था।

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और राजेंद्र कुमार के पीछे खड़े होने के लिए उन्हें पहली सैलरी के रूप में महज 7.50 रुपये मिले थे।

आमिर खान

aamir khan

आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी। इस फिल्म के लिए आमिर को करीबन 11000 रूपए मिले थे। दरअसल, फिल्म के लिए आमिर को हर महीने ₹1000 मिलते थे। इस फिल्म को बनने में लगभग 11 महीने का वक्त लगा था और इस तरह आमिर ने इस फिल्म से ₹ 11000 कमाए थे।

यकीनन इन सितारों ने फर्श से अर्श तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है और आज अपनी मेहनत की बदौलत ही इन्होंने पूरी दुनिया में एक अलग नाम कमाया है।

इसे जरूर पढ़ें-धर्मेद्र ने जब नसबंदी को लेकर कह दी ऐसी बात, सुनकर सभी रह गए दंग

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।