Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या आपको भी आता है परीक्षा में असफल होने का सपना, जानें मतलब

    Exam Failure Dream Prediction: अगर आपको भी बार-बार परीक्षा में असफल होने का सपना आता है और आप चौंक कर बैठ जाते हैं तो आपको इस सपने के सही मतलब के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-22,12:56 IST
    Next
    Article
    failure dream meaning in hindi

    ऐसा जरूरी नहीं है कि हर सपने का कुछ मतलब हो, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनसे आपके भविष्य या वर्तमान के लिए कुछ संकेत जरूर मिलता है। ऐसा माना जाता है कि ये सपने आपको भविष्य के लिए सजग करते हैं।

    ऐसा ही एक सपना होता है परीक्षा में असफल होने का सपना। कई बार हम ऐसे सपने देखते हैं जिसमें हम कोई बड़ी परीक्षा दे रहे हों और उसमें फेल हो जाते हैं। ऐसे सपने जरूरी नहीं हैं कि उसी समय आएं जब आप कोई परीक्षा दे रहे हों, बल्कि कभी भी आ जाते हैं।

    कई बार मेरे साथ भी ऐसा होता है कि मैं अचानक से ऐसे सपने से चौंककर उठ जाती हूं और मुझे ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा सपना क्यों बार-बार आता है। इस तरह का सपना क्यों आता है इस बात का पता लगाने के लिए मैंने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए आपको बताते हैं कि ऐसे सपने का क्या मतलब होता है जिसमें आपको परीक्षा में असफलता दिखाई देती है।

    जीवन की चुनौतियों में असफल होने का डर 

    dream of failure meaning

    यह शायद सबसे आम सपना है जो न केवल छात्रों बल्कि वयस्कों को भी परेशान करता है। दरअसल हमें बचपन से यही सिखाया जाता है कि परीक्षा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चुनौती है जो जीवन में सफलता का पहला कदम माना जाता है। इसलिए हमारा अवचेतन मन सपने के रूप में हमें जीवन में सफल होने के लिए और जीवन की चुनौतियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस प्रतीक का उपयोग करता है।

    इसे जरूर पढ़ें: सपने में नई नौकरी लगना देता है ये संकेत, हो सकते हैं जीवन में कुछ बदलाव

    चिंता या असुरक्षा का प्रतीक 

    यदि आपको ऐसा सपना आता है जिसमें आप एक परीक्षा में असफल होते हैं तो ये आपके जीवन के लिए असुरक्षा और चिंता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे सपने एक बड़े डर का प्रतीक माने जाते हैं जो आपको किसी घटना के लिए असुरक्षित महसूस कराने का एहसास कराते हैं। ऐसा संभव है कि आप वर्तमान में कोई ऐसा काम कर रहे हों जिसमें आपको असफल होने का बहुत ज्यादा डर हो तो आप ऐसा सपना देखते हैं। 

    अपर्याप्त की भावना को दर्शाता है

    what if we see our failure in dream

    ऐसा सपना आपके अवचेतन मन का एक तरीका हो सकता है जो आपको अपने जाग्रत जीवन में एक ऐसी स्थिति के बारे में सचेत करने की कोशिश कर रहा है जहां आप बिना तैयारी के या असफल होने का जोखिम महसूस करते हैं।

    यदि आप छात्र हैं और आगामी किसी परीक्षा से जूझ रहे हैं, तो यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसा सपना आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा है। अपनी किसी भी अपूर्णताओं या चिंताओं के बारे में किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार के सदस्य से बात करें और उनसे पढ़ाई में मदद मांगें।

    इसे जरूर पढ़ें: सपने में दिखे आग तो मिलते हैं ये संकेत

    Recommended Video


    थकान का संकेत 

    परीक्षा में असफल होने के सपने आना अभिभूत या थके हुए महसूस करने का संकेत हो सकता है। किसी भी तरह की परीक्षा कई लोगों के लिए तनाव का एक प्रमुख स्रोत हो सकती है। यदि आप किसी परीक्षा में (परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए उपाय)असफल होने का सपना देख रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव महसूस कर रहे हैं और यदि आप उनमें से हों जो परीक्षा से कोसों दूर हैं तब भी ये सपना आपकी मनः स्थिति का प्रतीक माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आप तनाव में हैं और थकान महसूस कर रहे हैं।

    छात्रों के लिए असफल होने का सपना 

    dream meaning of dailure for students

    ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी बताती हैं कि किसी भी छात्र के लिए उसकी परीक्षा उसकी ज़िन्दगी का एक अहम पहलू  होता है क्योंकि इस परीक्षा के पीछे उसके पूरे साल की मेहनत होती है। ऐसे में छात्र सफल होने की हर संभव कोशिश करते हैं। उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं और असफल होने का डर होता है। इसलिए ऐसा सपना आना एक आम बात है। आम

    परीक्षा में असफल होने का सपना जरूरी नहीं है कि आपके लिए कुछ नकारात्मक संकेत दे बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि ये आपके लिए किसी बड़ी सफलता का प्रतीक हो। इस सपने के जीवन में मिले-जुले प्रभाव हो सकते हैं। 

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

    Images: freepik.com 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi