herzindagi
know about sunroof cars

सनरूफ कार खरीदने चाहती हैं तो जान लें ये जरूरी बातें

सनरूफ वाली कारें इन दिनों काफी ट्रेड में बनी हुई हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सनरूफ कार खरीदने से पहले किन बातों को जान लेना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 15:18 IST

फैमिली वाली कार में सनरूफ का होना जरूरी है। सनरूफ खोलकर मौसम का मजा लेना किसको पसंद नहीं होता है। पहले सनरूफ वाली कारें काफी महंगी आती थी, हालांकि अब 7 लाख के कार में भी सनरूफ मिल जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग सनरूफ वाली कार लेना ही पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप सनरूफ वाली कार खरीद रही हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

क्या सनरूफ खराब हो जाती है

सनरूफ वाली कारों के साथ यह काफी बड़ी समस्या है कि सनरूफ काफी जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में इसे बनवाने के बाद भी सनरूफ के साथ कुछ ना कुछ दिक्कत चलती रहती हैं। अगर आप अपने कार को सही से मेंटेन नहीं कर सकते तो आपको सनरूफ वाली कार नहीं खरीदना चाहिए।ॉ

सनरूफ ठीक करवाने की कीमत

car sun roof good or bad

सनरूफ को एक बार ठीक करवाने के लिए आपको करीब 10 से 15 हजार रुपये खर्च करने होगे। इसके बाद भी जरूरी नहीं होता है कि आपका सनरूफ ठीक हो ही जाएगा। सनरूफ टूट जाने के बाद आपको इसके लिए करीब 50 से 55 हजार रुपये देने होंगे जिसके बाद ही नया सनरूफ आपकी कार में लगेगा। सनरूफ का कांच नार्मल कांच से अलग होता है। 

सनरूफ के कारण होती है गर्मी

भारत में अधिकांश समय गर्मी का दिन होता है। ऐसे में सनरूफ वाली कारों में बाकी की कार से ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में अगर आप लंबी यात्रा करते हैं तो आपको एसी हमेशा चलाना होगा। ऐसी लगातार चलाने से आपको कार माइलेज कम देगी और गाड़ियो में लोड भी ज्यादा लगता है। (कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे काम)

इसे जरूर पढ़ें: क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?

सनरूफ की फिटिंग हो जाती है खराब

कई बार ऐसा देखा गया है कि सनरूफ का अगर आप ज्यादा समय इस्तेमाल करते हैं तो इसकी फिटिंग खराब हो जाती है। जिससे की सनरूफ को खोलने बंद करने में दिक्कत हो जाती है। कई बार तो सनरूफ का सनरूफ का सेंसर भी खराब हो जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।