कॉलेज के दिन कई लोगों के लिए बेहद यादगार होते हैं। ऐसे में लड़के हों या लड़कियां सभी कॉलेज लाइफ को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। काफी लंबे समय बाद भारत में कॉलेज और स्कूल एक बार फिर से ऑफलाइन शुरू किए जा रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर बैग लेकर कॉलेज जाने वाले दिन आ चुके हैं। अगर आप भी कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो जाहिर सी बात है, आपके भी कॉलेज जाने को लेकर कई प्लान्स होंगे।
हमारा आज का यह आर्टिकल कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेहद हेल्पफुल हो सकता है। कॉलेज जाते समय सबसे जरूरी चीज है बैग, जिसके बिना एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की कोई आइडेंटिटी नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कॉलेज जाते समय आपके बैग में कौन-कौन सी चीजें होनी बेहद जरूरी होती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन छोटे-छोटे सामानों के बारे में-
कॉलेज आईडी कार्ड-
वैसे तो समय के साथ वॉचमैन कॉलेज के बच्चों को बड़ी आसानी से पहचाना जाता है। मगर इसके बावजूद भी आपको आईडी कार्ड कॉलेज जाते समय आपके लिए हेल्पफुल होता है। कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा होती है, ऐसे कई बार कॉलेज के गेट पर बिना आइडेंटिटी कार्ड के एंट्री नहीं मिलती है। इसलिए कॉलेज के बैग में आपको अपना आइडी कार्ड जरूर रखना चाहिए।
सैनिटाइजर और मास्क-
कोरोना अभी पूरी तरह से नहीं गया है। इसलिए कॉलेज खुलने के बाद भी आपको अपने प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। ऐसे में कॉलेज गोइंग गर्ल्स को अपने बैग में सेनिटाइजर, मास्क, पेपर सोप जैसी चीजें जरूर रखनी चाहिए। कई मास्क दबाव के कारण भी टूट जाते हैं, इसलिए आपको कुछ एक्स्ट्रा मास्क भी अपने साथ लेकर जाने चाहिए।
टिशु पेपर और फेस वाइप्स-
सर्दी हो या गर्मी टिशू पेपर आपके के लिए काफी यूजफुल होते हैं। आप इन्हें जुकाम में यूज कर सकती हैं, साथ ही कुछ भी खाने या पीने के बाद आप अपने हाथों को साफ कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन काफी ऑयली हो तो आपको अपने साथ फेस वाइप्स भी जरूर कैरी करना चाहिए। एक बार फेस वाइप्स का इस्तेमाल करने के बाद आपका चेहरा फ्रेश-फेश सा महसूस करता है।
मोबाइल चार्जर-
कई बार कॉलेज से घर का रास्ता काफी दूर होता है, इसलिए मोबाइल की बैटरी खत्म हो सकती है। ऐसे में आपको अपने साथ लैपटॉप या मोबाइल का चार्जर जरूर लेकर जाना चाहिए। अगर आपकी पढ़ाई लैपटॉप के माध्यम से होती है, तो आपको बैग में लैपटॉप का चार्जर भी याद से रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-बच्चे इस तरह कर सकते हैं Online Resource का सही इस्तेमाल
वॉलेट-
रास्ते में आते-जाते पैसे की जरूरत पड़ती रहती है, इसलिए आपको अपने बैग में वॉलेट लेकर चलना चाहिए। इससे आपके पैसे एक जगह पर अच्छी तरह से ऑर्गनाइज रहते हैं और आपको बार-बार पैसे निकालने के लिए पूरा बैग नहीं देखना पड़ता। कई बार इमरजेंसी में भी पैसे की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में आपको वॉलेट में जरूरत भर के पैसे रखने चाहिए।
सैनिटरी नैपकिन-
कई बार पीरियड्स बिन बुलाए मेहमान की तरह ही वक्त से पहले आ जाते हैं, ऐसे में अगर सैनिटरी नैपकीन ना हो तो मुश्किल हो जाती है। इसलिए आपको अपने बैग में सैनिटरी नैपकीन जरूर रखना चाहिए, जिससे आप अचानक पीरियड्स आने पर भी कंफर्टेबल महसूस करें।
मेकअप किट-
कॉलेज लाइफ(College Life) स्कूल से थोड़ी अलग होती है, यहां पर आप खुद को स्टाइल करके जा सकती हैं। इसलिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स को अपने बैग में मेकअप से जुड़े सामान भी जरूर रखने चाहिए। काजल, कंसीलर, बीबी क्रीम, फेस वॉश, फेस क्रीम, लिप ग्लॉस, ब्लश और लिपस्टिक जैसे मेकअप प्रोडक्ट कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेहद हेल्पफुल होते हैं। ये सभी सामान ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ-साथ आपके लिए काफी अफॉर्डबल भी होते हैं।
इसे भी पढ़ें-भारत सरकार भी करवाती है पेड इंटर्नशिप, इन जगहों पर करना होता है आवेदन
स्टेशनरी आइटम्स -
हालांकि स्कूल की तरह कॉलेज में किताबों का ज्यादा बोझ नहीं होता, मगर इसके बावजूद भी कुछ ऐसे स्टेशनरी आइटम्स हैं जो आपको अपने साथ जरूर ले जाने चाहिए। बुक्स, रजिस्टर, नोटपैड, पेंसिल बॉक्स, पेन्स, जर्नल्स जैसे सभी स्टेशनरी आइटम कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए बेहद यूजफुल होते हैं।
वुमन सेफ्टी आइटम्स-
महिला सुरक्षा भारत में अहम मुद्दा है, आए दिन यहां पर महिलाओं से जुड़ी वारदातें हुआ करती हैं। ऐसे में वुमन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आपको सेल्फ डिफेंस से जुड़े कई सामानों को भी अपने बैग में रखना चाहिए। आप चाहें तो अपने बैग में पेपर स्प्रे, फ्लैशलाइट, सेफ्टी टॉर्च, सेफ्टी रॉड जैसी चीजें अपने बैग में शामिल कर सकती हैं, ये सामान रास्ते में कोई भी इमरजेंसी होने पर आपके बेहद काम आ सकते है।
रबर बैंड और हेयर ब्रश-
घर से कॉलेज या कॉलेज से घर के रास्ते में आपके बालों की बुरी हालात हो जाती है। ऐसे में आपको बालों के लिए रबर बैंड, बॉबी पिन और हेयर ब्रश जैसी चीजें जरूरी रखनी चाहिए। ताकि आप कहीं भी अपने बालों को अच्छी तरह से सेट कर सकें।
स्नैक्स-
भूख कभी भी लग सकती है। ऐसे में आपको अपने बैग कुछ छोटे-मोटे स्नैक्स जरूर रखने चाहिए। जिससे आप जब भी चाहें खा सकें। चिप्स के पैकेट या बिस्कुट रास्ते में ले जाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
तो ये थे कुछ ऐसे आइटम्स जो एक कॉलेज गर्ल के लिए बेहद जरूर हो सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सामान अपने साथ रख सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों