Emotional Shayari In Hindi: इन इमोशनल शायरी से अपने दर्दे दिल का हाल पार्टनर से जाहिर कीजिए

Emotional Messages In Hindi: जब प्यार में दर्द होता है, तो उसे लिखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन इमोशनल शायरी के माध्यम से अपने दर्दे दिल का हाल जाहिर कर सकते हैं।
image

Emotional Quotes In Hindi For Girlfriend-Boyfriend: इंसान खुशी और दुखी का पुतला है। कभी-कभी इंसान जीवन में इस कदर दुखी रहता है कि जमाना भी उसके आगे बेकार ही लगता है। जब इंसान दुखी होता है, तो उसे शब्दों में बयां नहीं कर पता है। खासकर, जब प्यार में मामले में इंसान दुखी होता है, तो दर्द और भी अधिक होती है।

इंसान जब अपनी लाइफ में उदासी और मायूसी के बारे में किसी को कुछ बोल नहीं पाता है, तो मैसेज, शायरी या कोट्स के माध्यम से अपने दर्दे दिल का हाल बयां करता है।

अगर आपका भी दिल टुटा है या आप भी अपने दिल में दर्द लिए घूम रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिनके माध्यम से अपने दर्दे दिल का हाल अपनों से बयां कर सकते हैं।

इमोशनल मैसेज इन हिंदी (Emotional Messages In Hindi)

1. तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा !

Emotional Messages

2. जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस हाल में हूं ठीक हूं
अब तू मेरी फिक्र मत कर..!

3. अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला !

इमोशनल कोट्स इन हिंदी (Emotional Quotes In Hindi)

Emotional Shayari

4. देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से !

इसे भी पढ़ें:Khushi Quotes In Hindi: इस खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से आप भी अपनों के साथ खुशी जाहिर करें

5. कभी-कभी तू इतनी सिद्ध से याद आती है
मैं पलकों को मिलता हूं, तो आंखें भीग जाती हैं !

Emotional Quotes

6. ये इश्क का वहम न जाने क्या-क्या करवाता है,
तू सामने नहीं है पर हर जगह नजर आता है !

7. यूं तो आदत नहीं है मुझे मुड़कर देखने की
पर तुम्हे देखा तो ऐसा लगा
बस एक बार और देख लू !

इमोशनल शायरी इन हिंदी (Emotional Shayari In Hindi)

Emotional Shayari And Status In Hindi

8. लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की
जिन्हें तोड़ा था कभी तेरी खुशी के लिए !

9. वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके
और हम पागल एक उनके लिए
खुद की जिंदगी बदल बैठे थे !

Emotional Shayari And Status

10. कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

11. जब सब कुछ अकेले बर्दाश्त करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नहीं पड़ता कौन साथ है और कौन नहीं !

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी (Emotional Status In Hindi)

12. किसी ने पूछा इतना गम क्यों है,
हमने कहा मोहब्बत में नसीब हमारा कमजोर है !

13. हम अकेले ही थे, और अकेले ही रह गए,
तेरे जाने के बाद कोई साथ नहीं देता !

14. फरियाद कर रही हैं तरसती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को जमाने गुजर गए !

15. खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती हैं,
दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP