Emotional Shayari In Hindi: दर्द-ए-दिल का हाल बयां करने के लिए नहीं मिलेंगी इससे बेहतर शायरी, इन्हें भेजकर जाहिर करें अपना हाल

Emotional Status In Hindi: क्या आप ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही हैं? क्या किसी को बेहद मिस कर रही हैं? उसे अपने दिल का हाल बताना हो, तो इन शायरी का सहारा ले सकती हैं।
emotional shayari wishes messages facebook and whatsapp status

अगर आप भी अपने दिल का हाल बयां करने के लिए सही शब्दों की तलाश में हैं, तो यह कलेक्शन आपके लिए ही है। यहां आपको मिलेंगी कुछ ऐसी इमोशनल शायरियां जो आपके हर दर्द, हर उदासी और हर अनकही बात को खूबसूरती से जाहिर करेंगी।

इमोशनल शायरी इन हिंदी (Emotional Shayari In Hindi)

1. किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ !

Emotional Messages In Hindi

2. किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले !

3. कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है,
जैसे मेरे साथ हुआ !

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी (Emotional Status In Hindi)

Emotional Status In Hindi

4. सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

5. मैं मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में !

6. जिंदगी के हर मोड़ पर तूने आजमाया है,
हर बार एक नया दर्द हमने पाया है।
अब तो आदत-सी हो गई है इन जख्मों की,
क्या पता खुदा ने मेरे लिए यही नसीब बनाया है।

Emotional quotes In Hindi

7. जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी
तो मेरा पहला काम तुम्हें
पहचानने से इंकार होगा !

8. अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला !

इमोशनल मैसेज इन हिंदी (Emotional Messages In Hindi)

emotional quotes shayari

8. रूह खिंच लो ए-मालिक
गमो का बोझ अब भारी हो चला है !

9. जब सब कुछ अकेले बरदाश
करने की आदत हो जाए
तब फर्क नहीं पड़ता
कौन साथ है और कौन नहीं !(इन मैसेज से करें प्यार का इजहार)emotional quotes shayari wishes

10. जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस भी हाल में ठीक हूं,
अब तू मेरी फिक्र मत कर !


इसे भी पढ़ें:Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए

11. न कोई शिकवा और शिकायत रही अब
शायद न पहले जैसी चाहत रही अब !

12. रात भर जागते हैं तेरी यादों के सहारे,
नींद भी अब रूठ गई है हमसे।
क्या करें इस दिल का जो तुझे भूलता नहीं,
बस धड़कता रहता है तेरे इंतजार में।

इमोशनल कोट्स इन हिंदी (Emotional Quotes In Hindi)

13. ये मोहब्बत का गणित है दोस्तों,
यहां, दो में से एक गया तो
कुछ भी नहीं बचता दोस्त !

14. बड़े शौक से उतरे थे
हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया कि
अब तक किनारा ना मिला !

15. यूं तो तमाम मसले
हल किए मैंने
पर अपने हृदय को
न्याय दिलाने में असमर्थ रहा !

16. टूटे दिल की आवाज कोई सुनता नहीं,
आंखों का बहता दरिया कोई चुनता नहीं।
अल्फ़ाज़ तो हैं बहुत मेरे पास कहने को,
पर अब सुनने को कोई यहां रुकता नहीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP