हम सभी अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं और इसके लिए हर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं। क्लीनिंग का मतलब सिर्फ फ्लोर साफ करना ही नहीं होता है, बल्कि डस्टिंग से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज की क्लीनिंग भी उतनी ही जरूरी होती है। अमूमन यह देखने में आता है कि इलेक्ट्रिक स्विच को जब बार-बार इस्तेमाल किया जाता है, तो वह गंदे नजर आने लगते हैं। ऐसे में उसकी क्लीनिंग करना बेहद जरूरी हो जाता है।
लेकिन इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्विच की साफ-सफाई करते हुए लापरवाही बरतती हैं तो इससे इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको इलेक्ट्रिक स्विच साफ करते हुए विशेष रूप से ध्यान में रखना चाहिए-
बिजली बंद करना ना भूलें
कभी-कभी लोग सीधा ही इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग करना शुरू कर देते हैं, जबकि आपको यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए। हमेशा ध्यान दें कि इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग से पहले उस हिस्से की बिजली एमसीबी या फ्यूज़ से बंद कर दो। अगर आप सोच रही हैं कि बटन तो बंद है तो ऐसे में कुछ फर्क नहीं पड़ता। तो आप वास्तव में गलत है। दरअसल, अगर स्विच खराब हो या उसमें नमी चली गई तो करंट लग सकता है।
सूखे कपड़े से करें सफाई
अमूमन इलेक्ट्रिक स्विच की बेहतर और कम समय में सफाई करने के लिए लोग उसे गीले या बहुत भीगे कपड़े से पोछना शुरू कर देते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग के लिए आप किसी माइक्रोफाइबर या एक साफ व सूखे कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल धूल अच्छे से साफ होगी, बल्कि बोर्ड पर स्क्रैच भी नहीं आएंगे। हालांकि, अगर आपको इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड बहुत ज्यादा गंदा है, तो ऐसे में कपड़े पर हल्का-सा क्लीनर स्प्रे कर लें। ध्यान दें कि इसे कभी भी सीधे स्विच पर स्प्रे ना करें।
कुछ इस तरह करें कोनों की सफाई
इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग करते हुए कोनों की सफाई करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। इन जगहों की क्लीनिंग करते हुए करंट लगने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए, स्विच के किनारे और गैप में जमी धूल हटाने के लिए सूखी ईयरबड या कॉटन स्वैब यूज़ करो। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे अंदर ना डालें, बल्कि बस ऊपर से साफ करें। इसे कभी भी किसी मेटल चीज़, चाकू या सेफ्टी पिन से साफ ना करें।
इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: स्विच बोर्ड पर जमी चिकनाई मिनटों में करें साफ, सिर्फ 10 रुपये की इस जादुई ट्रिक से दिखेगा असर
खराबी को ना करें नजरअंदाज
इलेक्ट्रिक स्विच की क्लीनिंग करते हुए अगर आपको किसी तरह की चिंगारी, जलने की बदबू या ढीला स्विच दिखने लगे तो तुरंत सफाई करना बंद कर दें। साथ ही, खुद से कुछ ना करें। इससे आपको करंट लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। तुरंत किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाओ।
इसे भी पढ़ें-गंदे और चिपचिपे स्विच बोर्ड को क्लीन करने नया तरीका वायरल, बस खर्च करने होंगे 10 रुपये
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों