कहीं आप भी तो नहीं हुए इलेक्ट्रिसिटी बिल KYC स्कैम का शिकार, जानें बचने का तरीका

आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के फ्रॉड के बारे में सुनने को मिलता है। इस फ्रॉड में बिजली के बिल को लेकर केवाईसी स्कैम भी शामिल हो गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम।

 
electricity bill kyc scam news
electricity bill kyc scam news

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में जहां कई कामों को करने में आसानी मिली है तो वहीं कई तरह की समस्याओं का भी सामना हुआ है। इसमें ऑनलाइन ठगी से लेकर लोगों की प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल आदि शामिल है। एक तरीका फेल होने के बाद दूसरा तरीका आदि स्कैमर्स लोग उपभोक्ता को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। वैसे हम सभी ने कई प्रकार के फ्रॉड केस के बारे में सुना है, जिसके हत्थे ऑनलाइन यूजर्स जल्दी चढ़ते हैं। ओटीपी से लेकर पार्सल की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनना काफी आसान हो गया है। ऐसे में एक और स्कैम ने जन्म ले लिया है जिसके तहत अब तक लाखों लोग फस चुके हैं। वह है Electricity Bill KYC Scam। इस विषय को लेकर हमने बिजली विभाग के अधिकारी जय सिंह से बात की इस स्कैम से बचने के लिए किन बातों का ध्यान जरूरी है।

जानें क्या है Electricity Bill KYC Scam

electricity bill kyc scam kya hai hindi

बढ़ते फ्रॉड केस को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने 392 मोबाइल फोन्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि इन फोन्स को Electricity Bill KYC Scam में उपयोग किया गया है। इस स्कैम में भरे गए डाटा को फ्रॉड्स गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं।

जानिए किस तरह से करता है ये स्कैम काम

Electricity Bill KYC Scam के लिए सबसे पहले लोगों के फोन पर मैसेज व वॉट्सऐप के जरिए कांटेक्ट किया जाता है। इसमें केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाता है, जिससे उनका कनेक्शन कटा न जाए। इन लिंक्स को ओपन करते ही फ्रॉड्स यूजर की डिटेल्स मांगते हैं। अपडेट किए गए डाटा का इस्तेमाल ठगी के लिए करते हैं। अगर आसान भाषा में समझें तो इसके अंतर्गत भेजे गए मैसेज में लिखा होता है कि अगर आपने केवाईसी अपडेट नहीं किया तो आपको कनेक्शन काट दिया जाएगा।

इस तरह से करें बचाव

kyc update scam

  • किसी भी अनजान मैसेज को क्लिक करने से बचें। अगर गलती से मैसेज क्लिक हो गया है तो उसमें डिटेल्स न भरें।
  • पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक से जुड़ी जानकारी, ओटीपी, अकाउंट नंबर को शेयर न करें।
  • अगर इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी के लिए आपके पास कोई कॉल या मैसेज आता है, तो उसके लिए सबसे पहले सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें- पेमेंट से कटने मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP