मौसम के बदलने से नहीं बढ़ रहे हैं घर में रखे पौधे? आजमाएं ये देसी टिप्स, हरे-भरे दिखने लगेंगे इनडोर प्लांट्स

Indoor Plants Care Tips: पौधों के आकार और प्रकार उनकी ग्रोथ पर निर्भर करती है। पौधे का ग्रोथ अच्छे तरीके से हो, इसके लिए उसे सही मात्रा में पानी, मिट्टी, धूप और उर्वरक की जरूरत होती है। अगर आपके इनडोर प्लांट्स मौसम बदलने के कारण मुरझा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए देसी टिप्स को अपना सकते हैं।
image

Indoor Plants Care Tips In Changing Weather:पौधे का आकार और प्रकार उसकी ग्रोथ पर निर्भर करता है। अगर कोई पौधा मुरझाने लग जाए, तो समझ लीजिए कि उसकी ग्रोथ में ही दिक्कत है। कई बार इनडोर प्लांट्स में भी ऐसी ही कुछ परेशानी नजर आती है। खासकर मौसम बदलते ही ये पौधे मुरझाने लगते हैं। इसका मतलब साफ है कि उनकी ग्रोथ में रुकावट आ रही है।

अगर आपके इनडोर प्लांट्स भी बदलते मौसम में बूझे-बूझे हुए से दिख रहे हैं, तो आपको बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ घरेलू और देसी उपाय अपनाकर आप अपने पौधों को दोबारा हरा-भरा बना सकते हैं। आइए हम आपको ऐसे आसान और असरदार टिप्स बताते हैं, जो आपके घर में रखे पौधों को बढ़ने में मदद मिल सकती है।

सही धूप और तापमान रखें ध्यान

Indoor plants care tips

कुछ इनडोर प्लांट्स को कम रोशनी में भी अच्छा ग्रोथ मिलता है, लेकिन कई पौधों को हल्की धूप की जरूरत होती है। पौधों को सुबह की हल्की धूप में कुछ देर रखें, इससे उनकी ग्रोथ तेज होगी। बहुत ज्यादा गर्मी या ठंडक भी पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए तापमान का ध्यान रखें।

सही तरीके से पौधों को दें पानी

इनडोर प्लांट्स को ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए जरूरत के अनुसार ही पानी डालें। मिट्टी को ऊपर से सूखा देखकर ही पानी डालें, इससे पौधों को सही नमी मिलेगी। सर्दियों में पानी कम दें, जबकि गर्मियों में ज्यादा नमी की जरूरत होती है।

हल्दी और नीम से करें फंगस दूर

how to make Indoor plants healthy

इनडोर प्लांट्स में नमी की वजह से फंगस लग सकता है, जिसे हल्दी और नीम के पत्तों से दूर किया जा सकता है।नीम का तेल पानी में मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे करें, इससे कीड़े और फंगस नहीं लगेंगे। मिट्टी में थोड़ी हल्दी मिलाएं, यह पौधों को हेल्दी बनाए रखेगा।

इसे भी पढ़ें-हफ्तेभर के लिए बाहर जा रही हैं तो इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल

गमलों की सही तरीके से करें सफाई

ज्यादा समय तक गमलों की सफाई न करने से उसमें मिट्टी सख्त हो जाती है, जिससे पौधे ठीक से बढ़ते नहीं हैं। हर 2-3 महीने में गमलों की मिट्टी को हल्का-हल्का खोदें, ताकि जड़ें अच्छे से सांस ले सकें। ज्यादा बड़े गमले का इस्तेमाल करने से पौधों को ज्यादा स्पेस मिलेगा और वे अच्छे से बढ़ेंगे।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips & Tricks: पानी में मनी प्लांट लगाते समय अपनाएं ये ट्रिक्स, तेजी से होगी ग्रोथ

सही जगह चुनें

how to take care of indoor plants

बहुत ज्यादा एसी या हीटर के पास पौधे रखने से उनकी ग्रोथ रुक सकती है।पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां अच्छी हवा और रोशनी मिले। समय-समय पर गमलों की जगह बदलते रहें, ताकि पौधे नई जलवायु में ढल सकें।

इसे भी पढ़ें-इन चार वजहों से स्नेक प्लांट की पत्तियां पड़ जाती हैं पीली

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP