विनेगर या बेकिंग सोडा हुआ पुराना, अब घर में पड़ी इन फ्री की चीजों से करें कूलर विंडो की सफाई

कूलर की विंडो पर जमी जिद्दी गंदगी और काई को साफ करने के लिए अब महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर में मौजूद फ्री की चीजों जैसे नींबू के छिलके, आलू के टुकड़े, बची हुई चायपत्ती आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी सामग्रियां कूलर की खिड़कियों को चमकाने और गंदगी हटाने में प्रभावी साबित हो सकते हैं। आइए, इसके तरीके जान लेते हैं।
image

गर्मियों के मौसम में कूलर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। जलती-चुभती गर्मी से बचने और घर को ठंडा रखने के लिए लोग दिन रात कूलर चलाए रखते हैं। इससे ठंडी हवाएं आए, इसके लिए अक्सर लोग कूलर को खिड़कियों के बाहर या बालकनी में लगाते हैं, जिससे धूल-गंदगी इतनी पड़ जाती है कि यह काली पड़ जाती है। कूलर विंडो पर जमी जिद्दी गंदगी और काई को इग्नोर करना सही नहीं है। इससे धूल की परत और मोटी हो सकती है और ठंडी हवा देने में बाधक हो सकता है। कई लोग कूलर विंडो को साफ करने के लिए विनेगर या बेकिंग सोडा का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर ये चीजें घर में नहीं हैं या आप कुछ नया और किफायती तरीका ढूंढ रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके घर में ही कुछ ऐसी 'फ्री की चीजें' मौजूद हैं, जिनसे आप अपने कूलर की खिड़कियों को बिल्कुल नए जैसा चमका सकती हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये चीजें और कैसे करें इनसे अपने कूलर की सफाई।

कूलर विंडो को सफा करने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल

Cooler window cleaning tips

  • डिटर्जेंट और गरम पानीअगर आपके पास कोई खास क्लीनर नहीं है, तो कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट भी काम आ सकता है।
  • एक बाल्टी में गरम पानी लें और उसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डालें। इसे अच्छी तरह घोल लें।
  • अब एक ब्रश या पुराने कपड़े को इस घोल में डुबोकर कूलर की खिड़कियों पर लगाएं और धीरे-धीरे रगड़ें।
  • गरम पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण चिकनाई और धूल-मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाता है। यह ज्यादा जिद्दी गंदगी के लिए भी काफी हद तक कारगर है। सफाई के बाद साफ पानी से धोना न भूलें।

आलू का टुकड़ा

  • यह तरीका शायद आपको अजीब लगे, लेकिन आलू में मौजूद स्टार्च और हल्का अम्लीय गुण सफाई में मदद कर सकते हैं।
  • एक आलू को बीच से काट लें। अब इस आधे आलू के हिस्से को कूलर की खिड़कियों पर रगड़ें। आप चाहें तो आलू पर थोड़ा नमक भी छिड़क सकते हैं।
  • आलू की सतह गंदगी को सोखने और हटाने में मदद करती है। यह विशेष रूप से हल्की फुल्की धूल और चिकनाई को साफ करने में सहायक है। रगड़ने के बाद साफ कपड़े या पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में AC की तरह काम करेगा कूलर, ठंडी हवा पाने के लिए करें ये काम

बची हुई चायपत्ती का पानी

how to clean cooler window at home

  • चाय में टैनिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक क्लीनर के रूप में काम कर सकता है और चमक ला सकता है।
  • अपनी इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को फेंके नहीं। उसे पानी में उबालकर ठंडा कर लें। अब इस चायपत्ती के पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें या किसी कपड़े को इसमें भिगोकर कूलर की खिड़कियों पर स्प्रे करें या पोंछें।
  • यह तरीका हल्के दाग-धब्बों और धूल को हटाने में मदद करता है और कूलर की खिड़कियों को एक हल्की चमक भी दे सकता है। यह पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी तरीका है।

इसे भी पढ़ें-कूलर भी देगा AC जैसी हवा...मोटर में लगा दें 50 रुपये वाली यह 1 चीज, सोशल मीडिया पर वायरल है ट्रिक

लकड़ी की राख

  • यह उन लोगों के लिए है जिनके पास लकड़ी जलाने की सुविधा है। लकड़ी की राख में क्षारीय गुण होते हैं जो सफाई में मदद करते हैं।
  • थोड़ी सी लकड़ी की राख लें और उसे पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कूलर की खिड़कियों पर लगाएं और एक पुराने ब्रश या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • राख में मौजूद बारीक कण अपघर्षक का काम करते हैं और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं। यह ज्यादा जिद्दी काई और जमी हुई गंदगी के लिए प्रभावी हो सकता है। उपयोग के बाद, इसे अच्छी तरह से धोना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-ठंडक के चक्कर में कहीं लग न जाए झटका! कूलर चलाने से पहले जरूर करें ये तीन काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP