क्या है Ee Sala Cup Namdu का मतलब? RCB के IPL 2025 जीतने के बाद कर रहा है ट्रेंड, इंस्टाग्राम पर रील बनाने से पहले जान लें मतलब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 'ई साला कप नमदे' का खिताब अपने नाम कर लिया है और RCB की जीत के बाद ये स्लोगन बदल गया है। RCB के जीतने के बाद अब ये स्लोगन Ee Sala Cup Namdu हो गया है।
ee sala cup namdu

कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के हराते हुए 6 रनों से मैच जीत लिया। RCB के जीतने के बाद गूगल पर Ee Sala Cup Namdu ट्रेंड कर रहा है। साथ ही, कप जीतने के बाद खुशी जाहिर करते हर कोई इसे इंस्टाग्राम पर रील बना रहा है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको Ee Sala Cup Namdu का मतलब क्या है।

जानिए क्या है ‘Ee Sala Cup Namdu का मतलब

सबसे पहले नारा था ‘Ee Sala Cup Namde’ ये कन्नड़ भाषा के शब्द हैं और इसका मतलब है कि इस साल कप हमारा होगा पर आईपीएल में RCB को मिलनेवाली हार की वजह से ये नारा कभी बोलने का मौका नहीं मिला। लेकिन, IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में RCB को मिली जीत के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी एक सुर में यही कह रहे थे - ‘Ee Sala Cup Namdu’! जिसका मतलब यह था कि कि कप अब हमारा हो गया है।

RCB की जीत के बाद बदला नारा

मैच शुरू होने से पहले नारा टीम का हौसला बढ़ाने के लिए 'ई साला कप नामदे' बोला जाता था। लेकिन, जैसे ही कल RCB ने मैच जीता उसके बाद ये नारा भी बदल गया, टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने पोस्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया x पर एक पोस्टर डाला जिसमें ई साल कप नमदे में नमदे की जगह नमदु लिख दिया। जिसका कन्नड़ में भाषा में मतलब हुआ इस साल कप हमारा हो गया।

Royal-Challengers-Bangalore-IPL-win-1749016097021

इस स्लोगन का इस्तेमाल करने के बाद सोशल मीडिया पर ई साल कप नमदे ट्रेंड कर रहा है और RCB के फैन्स इस स्लोगन का इस्तेमाल करके जीत की ख़ुशी की रील बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-RCB के जीतने के बाद अनुष्का ने विराट को लगाया गले... इंटरनेट पर वायरल Virushka का क्यूट मोमेंट

RCB ने 18 साल बाद जीता खिताब

आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और इससे पहले कई बार फाइनल में भी गई। लेकिन, हार गई जिसके बाद 18वें सीजन में जाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ये खिताब अपने नाम किया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने 190 रन बनाएं और जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना पाई।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP