गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, और AC जितना ज्यादा चलता है, उतना ही उससे पानी निकलता है। लेकिन, AC का यह ड्रेनेज वॉटर घर में लगी टाइटल्स पर गिर रहा है, तो इसकी वजह से टाइटल्स खराब हो जाती हैं। अगर आपके घर की लगी टाइल्स के साथ ऐसा कुछ हुआ है।, तो आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। हम आपको AC के पानी से खराब हुई टाइल्स को साफ करने के लिए कुछ आसन तरीके बता रहे हैं। इन आसान तरीकों की मदद से AC के ड्रेनेज वॉटर से खराब हुई टाइल्स साफ किया जा सकता है।
इन 2 आसान तरीकों से लौट आएगी टाइल्स की चमक
टाइल्स पर AC के पानी से पड़े जिद्दी निशान को साफ करने के लिए हम आपको 2 आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम खर्च में अपनी टाइल्स को आसानी से साफ हो सकती है। जिससे वे चमकदार और नई जैसी नजर आएंगी।
विनेगर का करें इस्तेमाल
विनेगर की मदद से आपकी टाइल्स साफ और चमकदार हो सकती हैं। विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बे साफ करने में उपयोगी है। साथ ही, इसका इस्तेमाल करने से टाइल्स पर चमक भी आती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और इसमें पानी और विनेगर को बार-बार मात्रा में मिक्स करें।
- इस मिश्रण को टाइल्स पर डालें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद टूथब्रश की मदद से दागों को रगड़ें। आखिर में साफ पानी से इसे धोकर सूखे कपड़ें से पोंछ दें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।
बेकिंग सोडा से साफ करें टाइल्स
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी AC के ड्रेनेज वॉटर से खराब हुई टाइल्स साफ हो सकती हैं। बेकिंग सोडा से न केवल दाग साफ होते हैं, बल्कि टाइल्स पर चमक भी आती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और थोडा-सा पानी लेकर एक कटोरी में इसका पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को टाइल्स पर पड़े काले दाग वाली जगह पर लगाएं।
- 1 घंटे के बाद बाद नम कपड़े या ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।
इन बातों का रखें ख्याल
- AC के ड्रेनेज वॉटर को पाइप के जरिए सीधा नाली में डाल दें।
- ड्रेन पाइप ब्लॉक है या उसमें लीकेज होने पर इसे तुरंत ठीक करवाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों