herzindagi
image

फूल और चंदन के निशान से गंदी हो गई है पुरानी चौकी? नवरात्रि पूजा में इस्तेमाल करने के लिए इन ट्रिक्स से करें फटाफट साफ

How to Remove Stains From Chowki: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाला है। अब ऐसे में अधिकतर लोग माता के आगमन की तैयारियों में लग गए हैं। अगर आपकी पुरानी पूजा की चौकी पर फूल, चंदन, और कुमकुम के जिद्दी दाग लग गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए नीचे बताए गए तरीके अपना सकती हैं।    
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 16:54 IST

Easy Tricks To Clean Stain From Wooden Chowki: माता के आगमन से पहले लोग अपने पूरे घर की साफ-सफाई से लेकर पूजा बर्तनों की धुलाई करते हैं। इसी में शामिल लकड़ी की चौकी पूजा में खास स्थान रखती है। अब ऐसे में कुछ लोग पुरानी चौकी को साफ तो कुछ लोग नई चौकी खरीद कर लाते हैं। अगर आपने पिछले साल पूजा के दौरान चौकी का इस्तेमाल किया परंतु इसे साफ करके नहीं रखा है, तो यकीनन इस पर तेल, घी, फूल और चंदन के दाग देखने को मिल सकते हैं। अब ऐसे में कई बार ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि आसानी से हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में इन्हें पूजा में दोबारा से इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी लकड़ी की चौकी का भी कुछ ऐसा हाल हो गए हैं और वह निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो परेशान मत हो। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन दागों को मिनटों में निकाल सकती हैं। जानिए साफ करने का तरीका-

पूजा की चौकी पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

क्या आपकी पूजा स्थल पर रखी लकड़ी की चौकी फूलों, चंदन और कुमकुम के निशानों से गंदी हो गई है, तो आप गर्म पानी और फिटकरी  का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुनगुने पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर एक घोल तैयार करें।
अब इस घोल को चौकी पर छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप कुछ देर बाद देखेंगी कि दाग हल्के या हट गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: पूजा के बर्तनों से नहीं जा रही है तेल की चिकनाहट, इन ट्रिक्स की मदद से करें साफ

नींबू का रस और बेकिंग सोडा दिखाएगा जादू

easy way to clean stain from chowki

  • दागों को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक कटोरी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • अब इसमें धीरे-धीरे नींबू का रस मिलाएं।
  • झागदार पेस्ट बनाने के बाद इसे चौकी पर लगाएं।
  • 5-10 मिनट छोड़ने के बाद पुराने टूथब्रश से रगड़ें।
  • बाद में एक साफ गीले कपड़े से पोंछें।

विनेगर से हटाए चंदन और तेल का दाग

यह विडियो भी देखें

wooden puja chauki cleaning

लकड़ी की चौकी पर लगे तेल और चंदन के दाग को हटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए एक कटोरी में 4 ढक्कन विनेगर लें।
  • इसके बाद इसमें बराबर मात्रा में पानी डालें।
  • दोनों चीजों को मिलाने के बाद इसे दाग वाली जगह पर छिड़कें।
  • 2-3 मिनट छोड़ने के बाद मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से पोंछें।
  • अगर दाग पूरी तरह न जाए, तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इसे भी पढ़ें- पूजा के बाद धुंआ- धुंआ हो गया है घर का मंदिर, आलू सहित इन चीजों से करें पहले जैसा चकाचक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।