लाइट कलर के पर्दों को साफ करने के लिए इन ट्रिक्स को करें फॉलो, घंटों का काम होगा मिनटों में

अगर आपके घर में लगे लाइट कलर के परदे में दाग लग गया है तो, आप इस आर्टिकल में बताए गए ट्रिक्स की मदद से आसानी से पर्दों को साफ कर सकती हैं।
 clean light coloured curtains

पर्दे आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं और ये खूबसूरती तब ज्यादा नजर आती है, जब आपके घर में लाइट कलर के परदे लगे हो। लाइट कलर के परदे लगाने से जहां घर में अच्छी रोशनी आती है। तो वहीं घर का लुक भी नया नजर आता है। वहीं, ये खूबसूरती कायम रहे इसके लिए इन्हें साफ करना भी जरुरी है। वैसे, तो पर्दों की सफाई 1 से 2 महीने के बीच होती हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब गलती से इनपर दाग लग जाते हैं जिन्हें साफ करना एक बड़ा टास्क है। क्योंकि, लाइट कलर के पर्दों से दाग जल्दी नजर आते हैं साथ ही, इन्हें साफ करने में कठिनाई भी आती हैं। पर आपकी ये परेशानी कम हो सकती हैं।

दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लाइट कलर के पर्दों को साफ करने के लिए कुछ ट्रिक्स बता रहे है। इन ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से परदे साफ कर सकती हैं। साथ ही, इन ट्रिक्स को फॉलो करने से पर्दों का रंग और कपड़े की क्वालिटी एक दम परफेक्ट रहेगी।

सोडा और नींबू का करें इस्तेमाल

soda watwer

सोडा जिद्दी दाग और धूल को साफ करने में उपयोगी है साथ ही, नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जिसकी मदद से दाग आसानी से साफ हो जाता है। वहीं इस उपाय को करने से पर्दों की क्वालिटी भी सही रहती हैं. वहीं इन दोनों चीजों की मदद से आप आसानी से लाइट कलर के पर्दे साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: किचन की टाइल्स पर लग गए हैं चिकनाई के चिकट दाग? 10 रुपये की इस सफेद चीज से मिनटों में होंगे साफ

सामग्री

  • 1 नींबू
  • आधा लीटर सोडा वॉटर
  • 1 स्प्रे बॉटल
  • मुलायम ब्रश

इस तरह करें इस्तेमाल

curtain

  • सबसे पहले सोडा वॉटर लें और इसमें नींबू का रस मिला दें।
  • इसके बाद इसे स्प्रे बॉटल में डाल दें।
  • इस मिश्रण का पर्दों पर स्प्रे बॉटल की मदद से छिड़काव करें।
  • 10 मिनट के बाद इसे ब्रश की मदद से साफ करें।

यह एक यूनिक और असरदार हैक है जिसकी मदद से आप आसानी से घर में लाइट कलर के पर्दों को साफ कर सकती हैं और इस काम के लिए आप ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी।

इसे भी पढ़ें-किचन की टाइल्स साफ करने के बाद भी रह जाती हैं चिकनी, तो चुटकियों में यूं करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP