आजकल हर कोई अपने घर में पौधे लगाने लगे हैं क्योंकि पौधे घर को न सिर्फ स्वच्छ बनाने का काम करते हैं बल्कि फ्रेश भी बनाए रखते हैं। हालांकि, पौधे को लगाना बहुत आसान है मगर इसकी नियमित रूप से देखभाल करना थोड़ा मुश्किल काम है जैसे- गर्मियों में पौधों को अधिक पानी और सर्दियों में पौधे में खाद डालने की जरूरत होती है।
वहीं, अगर आप नए पौधे लगा रहे हैं, तो मिट्टी सही तरीके तैयार करना जरूरी है क्योंकि मिट्टी पौधे की ग्रोथ में एक अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सही तरीके से मिट्टी तैयार नहीं करती हैं, तो आपके पौधे के फूल सूख सकते हैं और कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए अगर आप नए पौधे लगा रहे हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप मिट्टी का चुनावउसकी प्रकृति के हिसाब से करें क्योंकि मिट्टी कई तरह की होती है, जिसके हिसाब से बीज लगाया जाता है। इसलिए बेहतर है कि आप पौधे को लगाते समय मिट्टी उपजाऊ लें। साथ ही, खाद का इस्तेमाल करें ताकि आपके पौधे का विकास नियमित रूप से हो जाए।
इसे ज़रूर पढ़ें-प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें
आप अपने पौधे के लिए सख्त मिट्टी का इस्तेमाल न करें क्योंकि सर्दियों में वैसे ही वायु में नमी की कमी हो जाती है। इसलिए आप ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जिसमें पानी डालने की जरूरत कम हो। वहीं, अगर आप रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप दोनों टाइम पौधे में पानी डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे और आपके पौधे हमेशा हरे-भरे रहें। (सर्दियों में अपने गार्डन में लगाएं ये सब्जियां)
मिट्टी खरीदने के बाद उसके पोषक तत्वों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि कुछ दिन बाद मिट्टी में पोषक तत्व की कमी हो जाती है। इसलिए आप हर हफ्ते मिट्टी में आप खाद, फर्टिलाइजर और चूना डालते रहें क्योंकि कहा जाता है कि मिट्टी इन चीजों से और उपजाऊ होती है और पौधे की ग्रोथ भी नियमित तौर पर होती है। (सर्दियों में लगाने वाले पौधे)
इसे ज़रूर पढ़ें-घर में लगा रहे हैं टमाटर का प्लांट तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आप सर्दियों में इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे की मिट्टी को कितनी पानी की जरूरत है क्योंकि मौसम के हिसाब से पानी का मात्रा बढ़ती या फिर घटती रहती है। इसलिए कई बार जरूरत से ज्यादा पानी डालना पौधे के लिए कई परेशानी पैदा कर सकता है। इसलिए आप मिट्टी में पानी की मात्रा उसकी प्रकृति के हिसाब से ही डालें। साथ ही, अगर पौधे की मिट्टी थोड़ी नम है, तो आप पानी कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
इस तरह आप सर्दियों में अपने पौधे की ग्रोथ के लिए मिट्टी तैयार कर सकती हैं। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।