आज जब रीमा शिखा से मिलने गई तो वह घर की साफ-सफाई में जुटी थी। उसे इस तरह घर के कामों में लगा हुआ देखकर रीमा ने शिखा से पूछ ही लिया, "शिखा, आज कामवाली नहीं आई?" लेकिन शिखा का जवाब कुछ और ही था। उसने बताया कि उसके घर पर कोई भी कामवाली टिकती ही नहीं है। वह जब भी कोई नई कामवाली लगाती है, उसके साथ एक दो हफ्ते में ही किच-किच शुरू हो जाती है। कभी कामवाली खुद काम छोड़ देती है तो कभी शिखा उसे हटा देती है।
यह समस्या सिर्फ शिखा की नहीं है। शहरी क्षेत्रों में आज हर में बाई की जरूरत महसूस होती है। वह घर के कामों में महिलाओं की काफी मदद करती हैं और उसके एवज में उन्हें अच्छे-खासे पैसे भी मिलते हैं। लेकिन अक्सर कुछ घरों में महिलाओं व बाई के बीच तनातनी रहती है। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है। अगर आपके घर में भी अक्सर ऐसा ही होता है तो आज इस लेख में हम आपको बाई को मैनेज करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी परेशानी को काफी हद तक कम कर देंगे-
जब भी आप किसी मेड को अपने घर में रखती हैं तो उससे पहले ही सारी बात खुलकर कर लें। मसलन, आपको घर का क्या-क्या काम करवाना है और उसके लिए वह क्या चार्ज लेगी? इसके अलावा, उसके घर आने की टाइमिंग आपको सूट करती है या नहीं। कई बार यह देखा जाता है कि महिलाएं घर में कामवाली रखती हैं और जब वह देर-सवेर आती हैं तो महिलाओं को अन्यथा ही परेशानी होती है। कभी-कभी तो इसी कारण महिलाओं व कामवाली के बीच किच-किच भी होती है।
कभी-कभी महिलाओं की कुछ आदत भी तनाव की वजह बनती है। मसलन, अगर आपने मेड को घर की सफाई के लिए रखा है, तो वह रोजमर्रा की क्लीनिंग ही करेगी। अमूमन महिलाएं महीने-पन्द्रह दिन में जब घर की डीप क्लीनिंग करती हैं तो मेड से कैबिनेट आदि भी क्लीन करवाती हैं। यह कामवाली को अच्छा नहीं लगता और वह किच-किच शुरू कर देती हैं। इसमें ना केवल उनकी अतिरिक्त मेहनत लगती है, बल्कि समय की भी बर्बादी होती है, जिससे अन्य घरों का काम लेट होता है। इसलिए, जब भी आपको उनसे अतिरिक्त काम करवाना हो तो उन्हें पहले ही इनफॉर्म कर दें। साथ ही, हर बार अतिरिक्त काम करवाने पर उन्हें अतिरिक्त पैसा दें। ऐसा करके आप भी खुश रहेंगी और वह भी।(अगर घर पर आने लगी है कामवाली तो रखें इन बातों का ध्यान)
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:अगर बेटियों को बनाना है स्ट्रॉन्ग तो दिल दुखाने वाली ये बातें उनसे हरगिज ना कहें
यह भी एक गलती है, जिसके कारण महिलाओं व कामवाली के बीच तनाव का माहौल क्रिएट होता है (जो लोग आपको देते हैं मानसिक तनाव, उनके लिए कुछ इस तरह सेट करें boundaries)। दरअसल, हर महिला का अपने घर में काम करने का तरीका अलग होता है, जबकि मेड अपने टाइम के अनुसार काम करती है। इसलिए अगर आप किसी मेड को हायर कर रही हैं तो उन्हें शुरूआत में समझा दें कि आप किस तरह का काम चाहती हैं । लेकिन हर दिन उनके काम को लेकर टोका-टाकी ना करें या फिर उनके काम करते हुए हर वक्त उसमें नुक्स ना निकालें। इस तरह की किच-किच से मेड परेशान हो जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:फैमिली के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम, करें ये 3 बेहतरीन एक्टिविटीज
यह एक बेहद जरूरी महत्वपूर्ण टिप है, जिस पर हर महिला को ध्यान देना चाहिए। कई बार यह देखा जाता है कि कुछ महिलाएं महीना खत्म होने के बाद भी मेड को उसकी सैलरी देने में दो-चार दिन लेट करती हैं (अपनी सैलरी में से कैसे बचाएं पैसा)। आपका यह व्यवहार मेड को मानसिक रूप से परेशान करता है, जिसके कारण उन्हें आपके घर में काम करना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में महिला व मेड के बीच किच-किच का माहौल पैदा होता है। साथ ही, आपके इस व्यवहार का विपरीत असर मेड के काम पर भी नजर आता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।