बाथरूम के शीशे पर धुंधला दिख रहा है चेहरा? किचन में रखी इन दो चीजों से करें साफ

Bathroom Mirror Cleaning Tips: बाथरूम के शीशे पर चेहरे का धुंधला दिखना आम बात है, क्योंकि पानी की छींटे पड़ने से यह अक्सर धूंधला हो जाता है। ऐसे में, अगर आप शीशे पर कपड़ा रगड़-रगड़कर परेशान हो रहे हैं, तो आइए हम आपको यहां दो ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिससे शीशे को चमकदार बनाया जा सकता है।
image

बाथरूम के शीशे पर अक्सर नमी और भाप के कारण धुंधलापन आ जाता है, जिससे चेहरा साफ दिखाई नहीं देता है। ऐसे में इसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर, धुंधलेपन को दूर करने के लिए लोग या तो शीशे को कपड़े से पोंछते हैं या फिर बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, घर में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग करके भी आप अपने बाथरूम के शीशे की खोई हुई चमक को वापस ला सकती हैं। तो चलिए इस घरेलू टिप्स के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

बाथरूम के शीशे को नए जैसा चमकाने के लिए क्या करें?

bathroom mirror cleaning

आप किचन में रखी प्याज और लहसुन का उपयोग करके करके भी मिरर को साफ कर सकती हैं। प्याज और लहसुन के रस शीशे की चमक बढ़ाने का काम करेगा। यह उपाय शायद कई लोगों के लिए नया हो सकता है, लेकिन बेहद कारगर साबित हो सकता है।

प्याज और लहसुन से बाथरूम का शीशा कैसे चमकाएं?

  • सबसे पहले, एक प्याज या लहसुन की कुछ कलियां लें और उन्हें बीच से काट लें।
  • कटे हुए प्याज या लहसुन के टुकड़े को सीधे धुंधले शीशे पर हल्के हाथों से रगड़ें। ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा दबाव न डालें, बस इतना कि उनका रस शीशे की सतह पर लग जाए।
  • रस को शीशे पर कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें। प्याज या लहसुन में मौजूद कुछ खास तत्वों से धुंधलेपन को कम किया जा सकता है।
  • इसके बाद, एक साफ और सूखे कपड़े से शीशे को अच्छी तरह से पोंछ लें। आप देखेंगे कि धुंधलापन गायब हो गया है और शीशा पहले से ज्यादा साफ दिख रहा है।

नींबू से भी कर सकते हैं शीशे को साफ

how to clean bathroom mirror

एक ताज़ा नींबू लें और उसे आधा काट लें। कटे हुए नींबू के एक टुकड़े को सीधे धुंधले या दाग वाले शीशे पर हल्के हाथों से रगड़ें। खासकर उन जगहों पर ध्यान दें जहां दाग ज्यादा हों। आप चाहें तो नींबू का रस निकालकर एक स्प्रे बोतल में डाल सकते हैं। फिर इस रस को सीधे शीशे पर स्प्रे करें। नींबू के रस को शीशे पर लगभग 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद, साफ और मुलायम कपड़े से पोछ दें। इससे दाग-धब्बे साफ होंगे और आपका शीशा बिल्कुल नए जैसा दिख सकता है।

इसे भी पढ़ें-Mirror Stain Hatane ke Tarike: यदि आपके भी घर के शीशों पर लग गए हैं गंदे दाग, इस एक सफेद पाउडर से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP