गंदे दिखने लगे हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स? इन आसान तरीकों से करें साफ

इलेक्ट्रॉनिक सामान को साफ करते वक्त भी कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो इलेक्ट्रॉनिक की चीजें खराब हो सकती है।
image

घर में इलेक्ट्रॉनिक के समान ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बहुत ध्यान रखना होता है, नहीं तो छोटी-छोटी गलतियां बड़ा नुकसान कर जाती है। इलेक्ट्रॉनिक सामान को साफ करते वक्त भी कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो इलेक्ट्रॉनिक की चीजें खराब हो सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अच्छी तरह साफ कर सकती हैं, वह भी बिना पानी का इस्तेमाल किए। जिस भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को आप साफ करें, तब सबसे पहले उसका स्विच ऑफ कर दें और प्लग निकाल ले। अगर आप प्लग को नहीं निकलेंगी, तो इससे करंट लगने का डर रहेगा।

1 - 2025-06-26T131904.638

सॉफ्ट ब्रश कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को साफ करने के लिए आप पानी का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय आप सॉफ्ट ब्रश कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों से आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बिना नुकसान पहुंचा उसकी सफाई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:अरे रुकिए! मत फेंकिए सर्फ का पानी, कार धोने से लेकर बाथरूम चमकाने तक ऐसे करें इस्तेमाल

स्क्रीन क्लीनिंग सॉल्यूशन का भी जरूर करें इस्तेमाल

इसके अलावा जब भी आप किसी भी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सफाई करें, जिसमें डिस्प्ले या स्क्रीन लगी है, तो उसे आप सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोछ सकती हैं। आप चाहें तो इलेक्ट्रॉनिक आइटम को साफ करने के लिए स्क्रीन क्लीनिंग सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचेगा और आसानी से सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम साफ हो जाएंगे।

Q टिप्स भी आएगी बेहद काम

कीबोर्ड या छोटे-छोटे बटन के आसपास की जगह को साफ करने के लिए आप Q टिप्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक आइटम को कम समय में साफ कर सकती हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।

2 - 2025-06-26T131901.264

यह भी पढ़ें:Gold Nath Designs: बेटी या बहू को कन्यादान में दें सोने की नथ, इन डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी बच्चियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP