Best season to grow elaichi plant: इलाचयी स्वाद तो बढ़ाती ही है और सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन, इलायची की कीमत बहुत ज्यादा होती है और इसे बार-बार खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। बार-बार के खर्च से बचने के लिए इसका पौधा घर की बालकनी और छत पर भी लगाया जा सकता है। अगर आप यह सोच रही हैं कि इलायची का पौधा सिर्फ जमीन पर ही लग सकता है, तो बता दें कि इसे सही देखभाल के साथ गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है और ढेरों इलायची पाई जा सकती हैं।
अगर आप गार्डनिंग का शौक रखती हैं और अपनी छत या बालकनी की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो यहां हम माली के बताए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इलायची का पौधा लगा सकती हैं। इतना ही नहीं, इसे किस मौसम में लगाना चाहिए से लेकर इसके लिए कौन-सी खाद बेस्ट हो सकती है इस बारे में भी इस आर्टिकल में बताया गया है।
कैसे लगाएं इलायची का पौधा?
वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले शंभू ने इलायची का पौधा गमले में लगाने का आसान तरीका बताया है। माली के मुताबिक, इलायची का पौधा गर्मी के मौसम में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह ठीक से ग्रो नहीं कर पाता है।
किस मौसम में लगाएं इलायची का पौधा?
माली के मुताबिक, इलायची का पौधा लगाने के लिए मानसून यानी जुलाई-अगस्त या शुरुआती सर्दी का मौसम अच्छा माना जाता है। मानसून में बारिश और कम धूप की वजह से पौधा तेजी से बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे
इलायची का पौधा आप किसी नर्सरी से लाकर भी गमले में लगा सकते हैं और इसे बीज से भी उगाया जा सकता है। अगर आप बीज से पौधा लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो सबसे पहले इलायची के बीज लें। इन बीजों को कम से कम 24 घंटे पानी में भिगोकर रख दें और फिर इसे गमले में एक इंच की गहराई के साथ बो दें।
किस तरह की मिट्टी में लगाएं इलायची का पौधा?
इलायची का पौधा नमी वाली मिट्टी में अच्छी तरह ग्रो करता है। इसके लिए जब भी मिट्टी लें तो उसमें गोबर की खाद, कोकोपीट और थोड़ी रेत जरूर मिलाएं। वहीं, इलायची के पौधे की जड़ों को फैलने के लिए जगह चाहिए होती है, तो कम से कम 12 से 15 इंच गहरा गमला लें।
कैसे रखें इलायची के पौधे का ध्यान?
सूरज की रोशनी
इलायची का पौधा तेज धूप में नहीं ग्रो कर पाता है। इसके पत्ते जलने और सूखने लगते हैं। इलायची का पौधा ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां हल्की या छनकर धूप आती हो। अगर आप छत या बालकनी में इसे लगा रही हैं, तो किसी दीवार की ओट में पौधा रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: तुलसी में नहीं आ रहे हैं बड़े-बड़े पत्ते? इस 1 रुपये की चीज का करें इस्तेमाल...घना हो जाएगा पौधा
पानी
इलायची के पौधे को नम मिट्टी पसंद होती है। ऐसे में इलायची के पौधे को रोजाना लेकिन, लिमिट में पानी दें। साथ ही मिट्टी में पानी जमा न होने दें। बारिश के मौसम में पानी सोच-समझकर ही दें।
खाद
इलायची के पौधे में केमिकल वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से बचें। आप इस पौधे में नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल 15-20 दिन में एक बार कर सकती हैं। आप गोबर की खाद, नीम या सरसों की खली या किचन वेस्ट से बनी खाद भी पौधे में डाल सकती हैं।
कब देगा फल?
माली के मुताबिक, इलायची के पौधे की ग्रोथ स्लो होती है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखना जरूरी है। बीज से पौधा लगाने के 2 से 3 साल में यह फल यानी इलायची दे सकता है। हालांकि, इलायची के पौधे के हरे-भरे पत्ते देखने में सुंदर लगते हैं और खुशबू भी देते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों