herzindagi
tricks to clean shoe rack

चुटकियों में साफ कर सकते हैं जूतों का स्टैंड, बस इन टिप्स को करें फॉलो

जूतों का स्टैंड काफी ज्यादा गंदा हो जाता है, चलिए जानें इसकी सफाई घर में कैसे कर सकते हैं आप।  
Editorial
Updated:- 2024-02-12, 14:58 IST

हम सभी अपने घर में जूतों का स्टैंड रखते हैं। कई लोग इसे घर के बाहर यानी दरवाजे के सामने रखते हैं। वहीं कई लोग इसे घर के अंदर गेट के पास ही रखते हैं। घर की सफाई के साथ ही इन छोटी- छोटी चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी हैं। कई बार हम ध्यान नहीं देते और जूतों का स्टैंड धूल, मिट्टी के कारण काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जूतों के स्टैंड की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। 

जूतों का स्टैंड खाली करें

सबसे पहले कई लोग केवल ऊपर से जूतों के स्टैंड की सफाई कर देते हैं। आपको इसे अच्छे से साफ करने के लिए सबसे पहले जूतों के स्टैंड को खाली करना होगा। इसकी बाद ही जूतों के स्टैंड की सही तरीके से हो सकती हैं। 

जूतों का स्टैंड कैसे साफ करें

जूतों का स्टैंड अगर लोहे का स्टील का बना है तो आपको इसे गर्म पानी की मदद से साफ करना चाहिए। सबसे पहले आपको गुनगुने पानी से इस स्टैंड को धोना होगा। फिर एक ब्रश और डिटर्जेंट की मदद से आप पूरे जूतों की स्टैंड की सफाई करें। 

फिर इसे धूप में सुखाएं

Shoe stand

अगर आप चाहते है कि आपके जूतों के स्टैंड में जंग ना लगे तो आपको इसे धूप दिखाते रहना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो सूखे कपड़े की मदद से भी अपने जूतों के स्टैंड की सफाई कर सकती है। इसके लिए आपको अपने जूतों के स्टैंड को खुले में साफ करना होगा। क्योंकि इससे निकलने वाली धूल आपके घर को गंदा कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Shoes Rack: पुराने कपड़े से बनाएं स्टैंड, जूते चप्पल रखने की टेंशन खत्म

यह विडियो भी देखें

ध्यान रखें कि जूतों के स्टैंड की सफाई करते समय आपको ग्लव्स और मास्क पहन लेना चाहिए। इससे निकलने वाली धूल से आपको दिक्कत हो सकती हैं। जिस तरह घर की सफाई करना जरूरी है। उसी तरह आपको शू रैक की भी हफ्ते में एख बार सफाई करना चाहिए। इससे आपका शू रैंक ज्यादा गंदा नहीं होगा। आप कपड़े की मदद से भी साफ कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Shoe Rack: इधर उधर जूतों को फेंकने की आदत होगी दूर जब घर लाएंगे ये स्टाइलिश शू रैक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।