घर...इस शब्द के साथ कई तरह के इमोशन जुड़े होते हैं। घर को आलीशान और लग्जरी से भरपूर बनाने का हर कोई सपना देखता है। इसके लिए कई बार हम हजारों-लाखों का खर्च भी कर देते हैं। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ महंगी चीजों से घर आलीशान लगता है। घर की साज-सजावट कम खर्चे और कुछ बातों का ख्याल रखकर भी की जा सकती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को कम खर्चे में आलीशान लुक दे सकते हैं।
घर को कम खर्चे में आलीशान लुक देने के लिए सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि आपको कितने सामान की जरूरत है और उसे कहां-कैसे रखना है। अगर आप इतना समझ लेंगी, तो आप अपने घर को रॉयल टच देने में सक्सेसफुल हो जाएंगी । घर को आलीशान, रॉयल और एलिगेंट लुक देने के लिए आप यहां बताए टिप्स को अपना सकती हैं:
- शू-रैक: अक्सर लोग शू-रैक दरवाजे के पास रखते हैं। जब भी कोई मेहमान घर में एंट्री लेता है, तो उसकी नजर सबसे पहले इसी पर पड़ती है। अब अगर शू-रैक बुरी तरह से फैला हुआ या अव्यवस्थित है, तो आपका पहला इंप्रेशन ही खराब हो जाता है। इसलिए, आपको बंद दरवाजे वाले शू-रैक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपका मेहमानों के सामने पहला ही इंप्रेशन ही बिगड़ने नहीं देगा।

- सही फर्नीचर का चुनाव: स्टील फर्नीचर से ज्यादा घर में लकड़ी का फर्नीचर रॉयल और हेरिटेज लुक देता है। अगर आप अपने घर के लिए फर्नीचर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो कोशिश करें कि ऐसा सामान खरीदें, जो सिंपल और एलीगेंट लुक देता हो।
- सही कारपेट का चुनाव: आपके लिविंग रूम में रौनक सोफा के साथ-साथ कारपेट से भी आती है। ऐसे में आपको अपने लिविंग रूम के लिए सही कारपेट का इस्तेमाल करना चाहिए। कारपेट का चुनाव करते समय साइज का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे कारपेट लें, जिसके कोने आपके सोफे के नीचे दब सकें। छोटे साइज वाले कारपेट लिविंग रूम की रौनक को कम कर सकते हैं।
- डार्क कलर का ना करें इस्तेमाल: घर को आलीशान लुक देने के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर घर में नेचुरल लाइट नहीं आती हो, तो हल्के रंग ही दीवारों पर करवाएं। स्मूद कलर किसी भी घर को रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं। साथ ही, अपने घर की दीवारों पर कोई पैटर्न या डिजाइन बनवा रहे हैं, तो सिंपल ही रखने की कोशिश करें।
- सही लाइट का इस्तेमाल: घर में लाइट का सिलेक्शन भी सोच-समझकर करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि लाइटिंग ही आपके घर की असली रौनक होती है। अगर आपके घर में सूरज की रोशनी नहीं आती है, तो व्हाइट या येलो लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, ध्यान रखें कि बेडरूम में हल्की लाइट्स का ही इस्तेमाल करें।
- पेटिंग्स: अगर लिविंग रूम में कई सारे छोटे-छोटे आर्ट वर्क लगा रखे हैं, तो इन्हें हटाकर सिर्फ एक बड़ा आर्टवर्क लगा सकती हैं। कोशिश करें कि इस आर्टवर्क को मेन वॉल पर लगाएं, इससे रॉयल और एलिगेंट लुक मिलेगा।
- सही पर्दों का चुनाव: पर्दे लेते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आपके घर के दरवाजे और खिड़कियां शीशे की हैं, तो डार्क कलर के पर्दे लेना फायदेमंद होता है। लेकिन, अगर दीवारों का रंग डार्क है, तो हल्के रंग के पर्दे लगाने चाहिए। पर्दों का रंग फर्नीचर से मिलता-जुलता भी रखा जा सकता है।

- फोटो वॉल: अपने घर की किसी एक दीवार पर आप फोटो वॉल भी बना सकती हैं। फोटो वॉल पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ खूबसूरत मोमेंट्स को फ्रेम कराकर लगा सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि फोटोज के लिए आप जिन फ्रेम का चुनाव कर रही हैं, वह एक ही डिजाइन या पैटर्न के रहें। अलग-अलग फ्रेम देखने में अच्छे नहीं लगते हैं।
- फूल और गुलदस्ते: अगर आप अपने घर को आलीशान लुक देना चाहती हैं, तो एक खूबसूरत से गुलदस्ते में असली फूलों को सजा सकती हैं। किसी मेहमान के आने पर गुलाब या लीली के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। घर को आर्टिफिशियल फूलों से भी सजाया जा सकता है।
- एंटीक पीस: घर को रॉयल लुक देने में एंटीक पीस भी मदद कर सकते हैं। लेकिन, घर में इतने भी एंटीक पीस नहीं भर देने चाहिए कि वह म्यूजियम लगने लगे। हमेशा क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए।
- कैंडल्स और लाइट्स: किसी स्पेशल मौके पर घर को कैंडल्स और डिजाइनर लाइट्स से भी सजा सकती हैं। आजकल बाजार में कई तरह की कैंडल्स और लाइट्स मौजूद हैं, जो रॉयल लुक के साथ-साथ घर को रोशन करने में भी मदद करती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों