इन तरीकों से अलमारी में रखें नोटबुक और किताबें, ढूंढने में नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

अगर आपको किताबें रखने के बाद भूल जाने की बीमारी है या फिर अलमारी में रखने के बाद इसे ढूंढ कर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है, तो यहां हम आपको बुक्स रखने की टिप्स बताने वाले हैं।

display books without bookshelf

पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट्स के सामने कई सारी परेशानी आती है। इन्हीं में से एक है कॉपी और किताबों की रख-रखाव को लेकर परेशानी। दरअसल, कई बार बच्चे अपनी बुक्स को अलमारी में रख तो देते हैं, लेकिन उन्हें ढूंढने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि बच्चे सही से अरेंज करके बुक्स को नहीं रखते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, हर चीज रखने और सजाने का एक तरीका होता है। अगर सही मैनर से न सजाया जाए, तो बुक्स को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो चलिए आज हम आपको इसे अरेंज करने के शानदार टिप्स बताते हैं।

अलमारी में किताबें और नोटबुक व्यवस्थित रखने के तरीके

hacks for adjusting book in almirah

कैटगरी के अनुसार रखें किताबें

अपनी किताबों और नोटबुक को विषय, जैसे कि लिटरेचर, साइंस, आर्ट्स आदि के आधार पर वर्गीकृत करके रखें। इसके अलावा, जो ज्यादा उपयोग वाला है उसे एक जगह रखें। वहीं, कम उपयोग की जाने वाली किताबों को ऊंची अलमारियों या पीछे की ओर रख सकते हैं। इसके अलावा, आकार के अनुसार भी इसे व्यवस्थित कर सकते हैं। जैसे कि बड़ी किताबों को नीचे की अलमारियों में और छोटी किताबों और नोटबुक को ऊपरी अलमारियों में रख दें।

अलमारियों और दराजों के हिसाब से रखें

प्रत्येक अलमारी और दराज के हिसाब से एक जैसे बुक्स एक जगह पर रखें। जैसे कि एक दराज में एक विषय के बुक्स, अगले में दूसरे विषय या कम यूज वाले बुक्स को रख सकते हैं। इससे आपको जिस भी किताब की जरूरत होगी आप सिर्फ वही दराज देखकर तुरंत बुक्स निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बुकशेल्फ की मदद से घर के डेकोरेशन में लगाएं चार-चांद

डिवाइडर का उपयोग करें

how to store books without a bookcase

अपनी किताबों और नोटबुक को व्यवस्थित रखने के लिए डिवाइडर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टोकरी और छोटे बक्से का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटी वस्तुओं, जैसे कि नोटबुक, पेन और पेंसिल को स्टोर करने के लिए टोकरी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ

किताबों को रखते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • कम स्पेस में ज्यादा से ज्यादा बुक्स रखने के लिए कोशिश करें कि उन्हें खड़ी अवस्था में रखें। इससे कम जगह में काफी सारे बुक्स आ सकते हैं।
  • धूल और गंदगी को हटाने के लिए नियमित रूप से अपनी अलमारी को साफ करें।
  • अपनी अलमारी में जगह खाली करने के लिए खराब या क्षतिग्रस्त वस्तुओं को हटा दें।

इसे भी पढ़ें-बच्चे की स्कूल बुक्स रखते समय ना करें ये वास्तु मिसटेक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP