Easy Hacks: ड्रेसिंग टेबल पर लगी सनमाइका हो गई है गंदी, तो इन टिप्स से करें चुटकियों में साफ 

अगर आपकी ड्रेसिंग टेबल पर मेकअप के दाग लग गए हैं या फिर उसपर लगी सनमाइका चिपचिपी हो गई है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

hacks to clean dressing table sunmica

जब भी हम घर के लिए फर्नीचर की लिस्ट बनाते हैं तो इसमें ड्रेसिंग टेबल को जरूर शामिल किया जाता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल श्रृंगार करने के लिए हर रोज किया जाता है। फिर चाहे ऑफिस जाने के लिए तैयार होना हो या फिर पार्टी के लिए मेकअप करना हो। वैसे भी आजकल लोग अपना सारा मेकअप का सामान एक साथ रखने या फिर अपनी हर जरूरत का सामान रखने के लिए ड्रेसिंग टेबल का इस्तेमाल करने लगे हैं।

क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तैयार होने के लिए सारा मेकअप का सामान अंदर से निकालना और रखना असंभव है। लेकिन अगर आपके पास ड्रेसिंग टेबल है तो आप अपना अपना सारा मेकअप का सामान एक साथ रख सकती हैं। साथ ही, आप टेबल के शीशे के सामने बैठकर अपना मेकअप आसानी से कर भी सकते हैं। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से यह गंदी हो जाती है इसलिए अपनी सफाई के साथ-साथ टेबल की साफ-सफाई करना भी जरूरी है।

क्योंकि कई बार तैयार होते समय टेबल पर मेकअप गिर जाता है और टेबल की सनमाइका गंदी हो जाती है। अगर आपकी भी ड्रेसिंग टेबल पर लगी सनमाइका गंदी हो गई है, तो आप इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स अपना सकते हैं। इस ट्रिक्स से न सिर्फ आपकी सनमाइका चमकाती हुई नजर आएगी बल्कि दाग-धब्बे भी क्लीन हो जाएंगे।

सनमाइका को साफ करने के आसान हैक्स

क्लीनिंग सॉल्यूशन से करें साफ

Cleaning solution

अगर आपकी ड्रेसिंग टेबल की सनमाइका पर धूल जमी है, तो पहले धूल को साफ कपड़े से क्लीन करें। इसके बाद भी अगर सनमाइका साफ नहीं होती है, तो आप नॉर्मल क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग कर सकती हैं। आपको कई तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

आप ड्रेसिंग टेबल को क्लीन करने के लिए कॉलिन का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए सनमाइका पर कॉलिन से स्प्रे करें और किसी साफ कपड़े से सनमाइका साफ करें। ऐसा तब तक करें जब तक कि सनमाइका साफ नहीं हो जाती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Vastu Tips: घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही जगह बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे

टार्टर और नींबू के रस से जाएगी चिपचिपाहट

अगर आपकी सनमाइका गंदगी की वजह से चिपचिपी हो गई है, तो आप इसे साफ करने के लिए टार्टर और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। (नींबू का रस और छिलका ही नहीं, इसके बीज भी होते हैं लाभदायक) इसके लिए बस दोनों चीजों को एक साथ मिक्स करें और चिपचिपाहट वाली जगह पर छिड़क दें।

इसे आप 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पेस्ट की मदद से हल्के हाथों से रब करें। कुछ सेकंड तक रब करने के बाद इसे किसी साफ कपड़े से इसे पोंछ लें।

विनेगर और पानी भी है उपयोगी

How to clean dressing table at home

यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि आप सनमाइका को विनेगर और पानी की सहायता से आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप विनेगर यानि सिरका में पानी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालें और सनमाइका को क्लीन करें। आप मिश्रण बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी और सिरका बराबर मात्रा में हो वर्ना यह अच्छी तरह काम नहीं करेगा।

एरोसोल का करें उपयोग

ड्रेसिंग टेबल पर मेकअप का सामान रखने पर अक्सर उसपर दाग लग जाते हैं। दाग की वजह से टेबल का लुक पूरा खराब हो जाता है। इसलिए सनमाइका पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप एरोसोल का छिड़काव कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एरोसोल से फर्नीचर या फिर सनमाइका पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है।

यह ट्रिक्स अपनाने के लिए बस आपको एरोसोल को किसी स्प्रे बॉटल में भरना है और दाग वाले स्थान पर छिड़कना है। (कपड़ों पर लगे मेकअप के दाग हटाने के टिप्स) इसके बाद आप कुछ देर इसे ऐसी ही छोड़ दें और फिर बाद में किसी साफ कपड़े से साफ कर दें। इसके अलावा, आप सनमाइका को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, पेंट थिनर आदि का भी प्रयोग कर सकती हैं।

शीशे को साफ करने का तरीका

How to clean dressing table mirror

अपने ड्रेसिंग टेबल पर लगे कांच को साफ करने के लिए कपड़े का उपयोग किया होगा। लेकिन ऐसा करने से कई बार शीशा साफ होने के बजाय और गंदा नजर आता है। क्योंकि कपड़े के धागे शीशे पर चिपक जाते हैं और शीशा और धुंधला हो जाता है। इसलिए आप शीशे को अखबार की सहायता से साफ कर सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं।

क्या करें

  • एक खाली स्प्रे बोतल लें और फिर उसमें 50% सफेद सिरका और 50% पानी भर लें।
  • फिर इसे अच्छी तरह हिला लें और फिर शीशे पर स्प्रे करें, जिसे आपको साफ करना है।
  • फिर इसे एक अखबार की मदद से साफ करके बस हो गया आपका काम।

इस बात का करें ध्यान

ड्रेसिंग टेबल पर लगी सनमाइका को साफ करने के लिए आप हमेशा सॉफ्ट और हल्के कपड़े का ही इस्तेमाल करें। अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप हल्के हाथों से इसे साफ करें। क्योंकि कई बार हार्ड ब्रश से साफ करने से सनमाइका में स्क्रैच लग जाते हैं, जिसके चलते सनमाइका और बेकार दिखने लगती है। इसलिए आप सनमाइका को साफ करने के लिए हमेशा हल्के ब्रश का ही इस्तेमाल करें।

नोट:इन टिप्स को अपनाने से पहले आप सनमाइका को नुकसान से बचाने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें।

इन उपायों की मदद से आप अपनी ड्रेसिंग टेबल को और क्लीन कर सकती हैं साथ ही, सनमाइका पर लगे दाग को भी आसानी से हटा सकती हैं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP