रस्सी से खींचने वाले पर्दों को साफ करना होता है मुश्किल, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

Easy tips to Clean Blinds: ब्लाइंड पर्दों को साफ करना एक सबसे बड़ा काम लगता है, क्योंकि इसकी एक-एक पत्तियों को साफ करने में बहुत समय जाता है

 

easy tips to clean window blinds

आम खिड़कियों के पर्दों को साफ करना काफी आसान होता है। क्योंकि आप उन्हें उतारकर आसानी से धो पाते हैं। लेकिन परेशानी तब आती है, जब आपको ब्लाइंड पर्दों को साफ करना पड़ता है।

ऐसे पर्दे लोग अक्सर ऑफिस में लगाना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग घर की बाल्कनि और कमरे को अच्छा लुक देने के लिए इसे लगाते हैं। इस तरह के पर्दे लगाने का रीजन यह भी होता है कि यह जगह नहीं लेते।

क्योंकि आपको जब भी इन पर्दो को हटाना होगा, तो आप रस्सी खीचंगे और यह ऊपर चले जाएंगे। लेकिन आपने इसे घर में या ऑफिस में लगा तो लिया है, लेकिन इसे साफ करने में आपको परेशानी होती है।

इनकी एक-एक पत्तियों को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसमें काफी समय भी जाता है।

आप हर दिन इसे साफ नहीं कर पाते, इसलिए इसपर मिट्टी जम जाती है, जो आसानी से उतरती नहीं है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।

क्योंकि आज हम आपको इस तरह के पर्दे साफ करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।

ब्लाइंड पर्दों को बिना पानी से धोए कैसे करें साफ

How To Clean Blinds

अगर आप इन पर्दों को उतार कर साफ करने की मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो आप सिरके की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। आपको बस थोड़े से पानी में 1 ढक्कन सिरका मिलाना है और इसे स्प्रे बोतल में भर लेना है।

इसके बाद आप स्प्रे बोतल की मदद से इस ब्लाइंड पर्दों की पत्तियों पर मारें। अब हल्के हाथ से इन्हें कपड़े की मदद से साफ करें। इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लाइंड पर्दों को रस्सी की मदद से खोलना है, फिर इसे बंद करके साफ करना है।

blind window clean

सिरका डालने से अगर आपके ब्लाइंड पर्दों पर कोई दाग होता है, तो आसानी से छूट जाएगा।

paint brush use for clean window

2- इन ब्लाइंड पर्दों को साफ करने के लिए आप पेंट के ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे साफ करना काफी आसान होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है सिर्फ एक चम्मच नमक से आपके घर का कितना काम हो सकता है?

3- इसके सिवा आप कपड़ें पकड़ने वाली पिन की मदद से भी इसे साफ कर सकती हैं। इसमें आपको पिन में कपड़ा लगाना है और विंडो साफ करना है। इस तरह से इन्हें साफ करना काफी आसान होता है।

ब्लाइंड पर्दों को साफ करने का आसान तरीका

clean window ideas

Step 1- इसके लिए सबसे पहले आपको पर्दे को रस्सी से खींचकर बंद करना है। फिर ऊपर से इसकी सफाई की शुरूआत करनी है। इसे साफ करने के लिए आपको माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना है। आप अपने घर के खराब टॉवल का प्रयोग कर सकती हैं। पर्दों को मोड़ने के बाद पहले आपको उसके ऊपर के कवर को साफ करना है

Step 2- ऊपर और नीचे के कॉर्नर का हिस्सा थोड़ा मोटा होता है। इसलिए आप पर्दों को फिर से खोलकर सेम प्रोसेस में साफ करें।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: पूजा के बर्तनों से नहीं जा रही है तेल की चिकनाहट, इन ट्रिक्स की मदद से करें साफ

Step 3- अगर आपके इन ब्लाइंड पर्दों के नीचे सोफा या मैट लगा है, तो आप वहां से पर्दो को हटा लें। क्योंकि सारा डस्ट आपके सोफे पर जा सकता है। आप चाहें तो पर्दों को निकालकर इन्हें छत पर साफ कर सकते हैं।

Step 4- इसके बाद आप पर्दों की पत्तियों को साफ करने के लिए उनपर ऊपर से नीचे की तरफ पानी डालें। ऐसा करने से सारा डस्ट पानी की मदद से उतर जाएगा। इसमें आपको सिंगल-सिंगल पत्तियों को साफ करने की मेहनत नहीं लगेगी

Step 5- अब आपको साफ कपड़े की मदद से इसे अच्छे से साफ कर लेना है। इस तरह आपके ब्लाइंड पर्दे साफ हो गए हैं। आप चाहें तो इन्हें धूप में सुखाने के लिए भी रख सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP