जब भी बात टॉयलेट पॉट की सफाई की होती है तब हमेशा यही लगता है कि इसे कोई और कर देता तो अच्छा होता। यकीनन टॉयलेट पॉट अगर साफ ना हो, तो ना सिर्फ हाइजीन इशू हो सकते हैं बल्कि बाथरूम में गंदगी फैलती है सो अलग। बाजार में तरह-तरह के टॉयलेट क्लीनर उपलब्ध रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो क्लीनर्स वाकई आपके बाथरूम के लिए अच्छे हैं। हममे से कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें तेज स्मेल परेशान कर सकती है और इसलिए ही कई तरह के टॉयलेट क्लीनर्स को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। कई बार तो ऐसा होता है कि टॉयलेट पॉट में कोई केमिकल वाला क्लीनर डालते ही अलग तरह का रिएक्शन होने लगता है।
एसिड से सफाई करने में भी इस तरह की समस्या ही होती है। एसिड से टॉयलेट पॉट साफ करना रिस्की भी हो सकता है और इसिलए यह जरूरी है कि आप हमेशा कुछ ऐसी टॉयलेट वॉशिंग ट्रिक यूज करें जिससे आपके बाथरूम की सफाई भी हो जाए और आपको किसी तरह की परेशानी भी ना हो।
आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं। आपके घर में मौजूद दो पाउडर आपकी इस समस्या को बहुत आसानी से हल कर देंगे।
टॉयलेट पॉट में इस तरह से डालें डिटर्जेंट पाउडर
अगर आपके टॉयलेट पॉट में पीले निशान पड़ गए हैं और आप उन्हें ठीक से साफ नहीं कर पा रही हैं, तो टॉयलेट पॉट में पाउडर डालने से काम हो जाएगा। आपको करना बस यह है कि एक रात पहले आप एक बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर टॉयलेट पॉट में डाल दें। आपके पॉट में जहां-जहां पीले दाग हैं वहां पाउडर जरूर डालें। अगर आपको जरूरत लगती है, तो थोड़ा सा पाउडर और डाला जा सकता है। इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रखें कि इसके बाद आपको फ्लश नहीं करना है।
सुबह उठकर थोड़ा सा पानी डालकर इसे ब्रश से स्क्रब कर लें। बस आपका काम हो गया। यहां आप देखेंगी कि टॉयलेट पॉट का पीलापन दूर हो गया है। दरअसल, डिटर्जेंट पाउडर लाइमस्केल और हार्ड वाटर में भी काम करता है इसलिए ही आपके टॉयलेट की सफाई के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आपको ध्यान इस बात का रखना है कि अगर टॉयलेट पॉट ज्यादा पीला है, तो आपको यह रेमेडी दो से तीन दिन तक लगातार करनी पड़ सकती है। इसे करने में सिर्फ 5 मिनट का ही समय लगेगा इसलिए आप चिंता ना करें।
टॉयलेट पॉट में इस तरह से डालें टैल्कम पाउडर
अब बारी आती है घर में मौजूद दूसरे पाउडर की जो आपके टॉयलेट की स्मेल को अच्छा बना देगा। आपको करना यह है कि टॉयलेट में 1 चम्मच टैल्कम पाउडर डालना है। अगर बाथरूम से हमेशा बदबू आती रहती है। टॉयलेट पॉट काफी पुराना हो गया है, तो आपके लिए यह सुविधाजनक ऑप्शन हो सकता है। इस तरह से आप अपने टॉयलेट पॉट की बदबू को 1 घंटे के अंदर ही दूर कर सकती हैं। करना कुछ नहीं बस टॉयलेट पॉट में पाउडर डालकर छोड़ दें।
इसके 1 घंटे बाद नॉर्मली फ्लश कर लें। आपके टॉयलेट पॉट से बदबू आनी बंद हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई
टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के अन्य तरीके
आपका टॉयलेट अगर बहुत ज्यादा गंदा है, तो हो सकता है कि आपको कुछ अलग तरह का क्लीनर इस्तेमाल करना पड़े। इसके लिए आप इन हैक्स को अपनाएं-
टॉयलेट पॉट में 2:1 के अनुपात में सफेद सिरका और पानी डालें। इसे डालने के बाद 1-2 चम्मच डिश वॉश लिक्विड डाल दें और 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ा सा रिएक्शन होगा, लेकिन उसके बाद आप इसे आसानी से स्क्रब कर सकती हैं।
अगर टॉयलेट पॉट में ब्राउन स्पॉट्स पड़ गए हैं, तो आप आधा कप सफेद सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और उसे साफ करें। ऐसा करने से टॉयलेट आसानी से क्लीन हो जाएगा।
अगर येलो दाग जा ही नहीं रहे हैं, तो आप नमक और सफेद सिरके का मिक्स बनाएं और उसे रात भर के लिए टॉयलेट में छोड़ दें। सुबह तक सब कुछ क्लीन हो जाएगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों