बाथरूम अमूमन घर का सबसे गंदा हिस्सा होता है। गंदा बाथरूम तो सभी को बुरा लगता है, लेकिन इसे साफ करने की मेहनत से भी परेशानी होती है। ऐसी कोई भी चीज जो हमें जल्दी बाथरूम की सफाई करने में मदद करे वो हमें अच्छी ही लगेगी। वैसे तो बाजार से कई तरह के टॉयलेट क्लीनर खरीदे जा सकते हैं, लेकिन फिर भी घर के DIY की बात ही अलग है।
हम आज आपके साथ जो हैक्स शेयर करने वाले हैं वो किफायती होंगे। घर में मौजूद चीजों से ही बाथरूम की सफाई होगी और अगर बाहर से कोई चीज खरीदनी भी पड़ी, तो वह 10 रुपये से ज्यादा की नहीं होगी।
आपको बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तरीका अपनाना है। सबसे पहले नींबू के छिलके ले लीजिए जिन्हें अमूमन आप डस्टबिन में डाल देती हैं। सूखे छिलके हों तो भी चलेंगे। इन्हें पानी और नमक के साथ मिलाकर ग्राइंड कर लीजिए। जितना मिश्रण आपको इस्तेमाल करना है उतना आप एक खराब सी बॉटल में डाल लें। इसमें अब दो-तीन चम्मच हार्पिक डाल लें। ध्यान रखें कि आप इस मिश्रण को हाथ लगाने से पहले ग्लव्ज जरूर पहन लें।
अब मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाएं और इसे बाथरूम के हर कोने में डालकर छोड़ दें। इस मिश्रण को गंदे पॉट में भी डाला जा सकता है। इसे कम से कम 30-35 मिनट बाथरूम में रहने दें और उसके बाद थोड़ा पानी डालकर स्क्रबर से घिस दें। यह हैक आपकी मेहनत को लगभग आधा कर देगा। साथ ही, नींबू की वजह से बाथरूम में बहुत ही अच्छी खुशबू आएगी।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?
यह विडियो भी देखें
एस्प्रिन या डिस्प्रिन जैसी वाटर सॉल्युबल दवाओं का इस्तेमाल बाथरूम की सफाई के लिए किया जा सकता है। आपको बस करना यह है कि सैलिसिलिक एसिड वाली ऐसी किसी भी गोली को पानी में घोलकर थोड़ी देर के लिए टाइल्स पर डालना है। उसके बाद नॉर्मल फिनाइल या फिर किसी भी तरह का टॉयलेट क्लीनर डालकर टाइल्स पर छोड़ देना है। इसे 20 मिनट बाद नॉर्मल तरीके से स्क्रब कर लें। यह तरीका आपके टाइल्स पर लगे खारे पानी के दाग आसानी से साफ कर देगा।
अगर आपके घर में सफेद सिरका है, तो उसे रात भर टॉयलेट पॉट में डालकर छोड़ दें। कम से कम दो कप सफेद सिरका तो इस्तेमाल करें। सफेद सिरके की तरह कोका-कोला भी काम कर सकती है, लेकिन इसे 1 घंटे से ज्यादा ना छोड़ें। बस सोडा पॉट का दाग हटा दे हमें उतनी देर ही इसे रखना है।
अगर ये दोनों ही चीजें नहीं हैं, तो आप बाजार से 10 रुपये का बेकिंग सोडा खरीद लीजिए। बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसे पॉट के दाग पर लगाकर कम से कम 2 घंटों के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो इस पेस्ट में हार्पिक मिला सकती हैं। इसके बाद आपको नॉर्मल स्क्रब करना है।
पॉट में टैंक के पानी की वजह से भी दाग लग जाते हैं। यह भूरे दाग दिखने में बहुत खराब लगते हैं और साधारण हार्पिक से साफ भी नहीं होते। इनके लिए थोड़ा हार्ड क्लीनर बनाना होगा।
सामग्री-
इसे जरूर पढ़ें- इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स
सभी चीजों को पेस्ट की कंसिस्टेंसी में बनाना है इसलिए आप पानी कम ही रखें। अगर आप चाहें, तो डिश वॉश लिक्विड की जगह हार्पिक इस्तेमाल करें, लेकिन समझिए कि इससे एसिडिक रिएक्शन भी ज्यादा होगा। ऐसे में आपको मिश्रण की बदबू से दिक्कत हो सकती है या फिर आंखों में जलन की समस्या हो सकती है।
अब आपको इस पेस्ट को टॉयलेट पॉट के उन दागों पर डालना है जो आसानी से साफ नहीं हो रहे। इसे 30 मिनट तक रहने दें और उसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर स्क्रब कर दें। हो सकता है कि जिद्दी दाग पहली बार में ना साफ हों। ऐसे में आप दो दिन के अंतराल में यह ट्रिक फिर से अपना सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।