गेस्ट रूम में बिछा रखा है कालीन, साफ करने की ये ट्रिक्स आ सकती हैं काम

अगर आपके गेस्ट रूम में बिछे हुए कालीन की हालत गंदगी की वजह से खराब हो गई है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को अपना सकती हैं। ये तरीके न केवल दाग को हटाने के काम करेंगे बल्कि उनकी पुरानी चमक को भी वापस ला सकते हैं।
easy tricks to clean guest room mat

घर के हर कोने को साफ करने में मम्मी लोग कोई कमी नहीं छोड़ती है। वहीं बात जब गेस्ट रूम और बेडरूम की तो हफ्ते में एक से दो बार इनकी डीप क्लीनिंग तो हो ही जाती है। लेकिन अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो कई बार मम्मियां लिविंग रूम को लॉक करके रखती है कि यहां रखे सोफा, दीवार पर लगे परदे और फर्श पर बिछे मैट पर किसी प्रकार का दाग-धब्बा न लगे। हालांकि इसके बावजूद कई बार धूल-मिट्टी जमा होने के कारण और समय पर सफाई न होने के कारण इस पर दाग लग जाते हैं, जिन्हें हटा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कहीं आपके घर में पालतू डॉग्स या अन्य छोटे जानवर हैं, तो उनकी धमाचौकड़ी से मैट की हालत बत्तर हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लोग अधिकतर बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे या धुलाई और क्लीनिंग के लिए बाहर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू और आसान तरीके अपनाकर गेस्ट रूम में बिछे कालीन को चमका सकती हैं। इन ट्रिक्स की खास बात यह है कि यह न केवल आपका समय और पैसे बचाएगी बल्कि आपके कालीन को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने में भी मदद करेंगी।

नींबू के छिलकों का पाउडर और कॉर्न फ्लोर आ सकता है काम

carpet cleaning tips

गेस्ट रूम के कालीन को साफ करने के लिए आप किचन की फ्रिज में बंद नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नींबू को काटकर उसका रस निकालें। अब छिलकों को सुखाकर मिक्सर में डालकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर और कॉर्न फ्लोर को पूरे कालीन पर अच्छी तरह से छिड़क दें। साथ ही इस बात का ध्यान कि यह हर जगह फैल जाए। अब एक मुलायम ब्रश से इसे कालीन के रेशों में हल्के हाथों से रगड़ें। इसे रात भर या कम से कम 2-3 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कॉर्नफ्लोर और नींबू का छिलका गंदगी और बदबू को सोख लेगा। कुछ घंटे या अगले दिन वैक्यूम क्लीनर की मदद से मैट को अच्छे से साफ करें।

नींबू का रस और पानी के घोल से कैसे हटाए दाग?

DIY carpet cleaning

कालीन पर लगे दाग को हटाने के लिए आप नींबू के रस और पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दोनों चीजों का घोल तैयार कर स्प्रे बोतल में भरकर दाग पर स्प्रे करें। 5-10 मिनट छोड़ने के बाद एक साफ कपड़े या स्पंज से दाग को धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें। रगड़ते समय बाहर से अंदर की ओर आएं, ताकि दाग फैले नहीं। दाग हटने के बाद, साफ पानी में भिगोए कपड़े से उस जगह को पोंछ लें और सूखने दें।

च्यूइंगम के दाग को हटाने के लिए करें

lemon peel powder for cleaning tips carpet

अगर गेस्ट रूम के कालीन पर च्यूइंगम चिपक गया है, तो आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बर्फ की क्यूब को उस जगह पर रगड़े, जहां पर दाग लगा है। बर्फ को च्यूइंगम के हार्ड होने तक 5-10 मिनट तक रगड़ते रहें। जब च्यूइंगम बहुत ठंडा और कड़ा हो जाएगा तो यह मैट के रेशों से आसानी से अलग हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-बिना धोए ही साफ कर सकती हैं गंदा डोरमैट, इन 2 आसान ट्रिक्स से करें चकाचक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP