Easy Hacks To Clean Dirty Comb: हम हर दिन अपने बालों को सुलझाने के लिए आमतौर पर लोग प्लास्टिक वाले कंघे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे अगर आपने गौर किया हो, तो अब बहुत से लोग प्लास्टिक की जगह लकड़ी वाली कंघी का यूज करते हैं। ये न केवल फायदेमंद होते हैं बल्कि देखने में स्टाइलिश होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना इस्तेमाल होने वाला कंघा गंदगी, तेल, डैंड्रफ और बैक्टीरिया का घर बन सकता है। हर दिन सिर की त्वचा से निकलने वाला तेल, टूटे बाल, डस्ट और हेयर प्रोडक्ट्स निकलकर कंघे को गंदा कर देते हैं। अब ऐसे में इसे अगर हफ्ते में दो बार साफ न किया जाए, तो कुछ दिनों के भीतर काली पड़ जाती है। कहने को हम बालों को हेल्दी रखने के लिए दुनिया भर की चीजें करते हैं। लेकिन कंघी को साफ करना भूल जाते हैं। अमूमन लोग कंघी के गंदे होने पर उसे बदल लेते हैं।
बता दें कि आप सिर्फ 5 रुपये में में बनने वाले घोल से प्लास्टिक से लेकर लकड़ी के कंघे को नए जैसा बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये में बनने वाले इस घोल के बारे में बताने जा रहे हैं।
5 रुपये के इस हैक से साफ कर सकती हैं गंदा कंघा
- 1 चम्मच सिरका
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- गुनगुना पानी
इसे भी पढ़ें-काली और मैली हो गई है आपकी कंघी, तो यह एक घोल मिनटों में कर सकता है इसे साफ
बनाने का तरीका
- प्लास्टिक से लेकर लकड़ी के कंघे को साफ करने के लिए एक कटोरे में गुनगुना पानी लें।
- अब इसमें सिरका और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं।
- इसके बाद कंघे को घोल में 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ते हुए कोनों की सफाई करें।
- अब सादे पानी से धोकर अच्छे से सुखा लें।
दूसरा तरीका
टूथपेस्ट से करें कंघी की सफाई
- गंदे हुए कंघे को साफ करने के लिए बाथरुम में रखे टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा पानी लें और इसमें जरूरत के हिसाब से टूथपेस्ट डालकर मिक्स करें।
- अब तैयार पेस्ट को कंघी पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब बेकार हुए ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
तीसरा तरीका
नींबू और नमक का करें इस्तेमाल
- कंघी को साफ करने के लिए आप किचन में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच नमक लें।
- अब नींबू को दो हिस्से में काटकर आधे हिस्से को नमक में डिप करके कंघी पर रगड़े।
- ऐसा करके आप कंघी पर लगे दाग-धब्बों को भी साफ कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों