herzindagi
what is the best way to clean steel dustbin

Steel Dustbin Cleaning Tips: स्टील के डस्टबीन को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Ways to Clean Steel Dustbin: अगर आपके घर में भी स्टील के डस्टबीन का इस्तेमाल होता है और इसपर लगे कूड़े के दाग जल्दी नहीं छूटते हैं, तो चलिए आज हम आपको इसे साफ करने की टिप्स बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 15:41 IST

Tips And Tricks: स्टील के डस्टबीन काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। साथ ही, यह प्लास्टिक के डस्टबीन की तुलना थोड़ा महंगा होता है और देखने में भी क्लासी लगता है। पर, रोजाना पूरे घर का कूड़ा रखने से स्टील के डस्टबीन पर भी दाग लग जाता है, जिसे समय-समय पर करना जरूरी होता है। देर करने से इसपर जमी हुई मैल और ज्यादा जिद्दी हो जाती है। अगर आप के घर भी स्टील का डस्टबीन गंदा है, तो चलिए आज हम इसे साफ करने के कुछ अमेजिंग टिप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने स्टील के डस्टबीन को एकदम चमकदार बना सकते हैं।

स्टील के डस्टबीन को कैसे करें साफ?

baking soda for dustbin cleaning

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

  • स्टील के डस्टबीन को साफ करने के लिए आप सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी का गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • फिर, डस्टबीन में रखे कचरे को फेंक कर इसे खाली करें।
  • बेकिंग सोडा से तैयार पेस्ट में भिगोकर एक स्पंज या कपड़ा लें।
  • डस्टबीन के अंदर और बाहर अच्छी तरह रगड़े और फिर इसे धो लें।
  • धोने के बाद इसे सूखे कपड़े से पोछ कर सुखा लें, ताकि डस्टबीन पर जंग न लगे।

डिटर्जेंट की लें मदद

  • स्टील के डस्टबीन को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको एक कम गर्म पानी में आधा चम्मच डिटर्जेंट मिलाना है। 
  • अब, इसे ब्रश या कपड़े की मदद से पूरे डस्टबीन पर अप्लाई कर दें। 
  • फिर डस्टबीन को रगड़कर इस पर जमी गंदगी को हटाएं और पानी से धो लें। 
  • धोने के बाद इसे सूखे कपड़े से जरूर पोंछे वरना जंग लगने की संभावना बढ़ सकती है। 

सिरका से क्लीन हो सकता है डस्टबीन

यह विडियो भी देखें

vinegar for dustbin cleaning

  • आधा कप सिरका और बराबर पानी मिलाकर एक मिश्रण बना लें।
  • इस मिश्रण को डस्टबीन के गंदगी वाले क्षेत्रों पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • फिर, इसे स्पंज या कपड़े से रगड़कर साफ करें।
  • इसके बाद डस्टबीन को साफ पानी से धोकर इसे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें- बड़े काम का है सिरका, कुकिंग में इस तरह करें इस्तेमाल

स्टील का डस्टबीन साफ रखने के लिए जरूरी बातें

  • नियमित रूप से अपने डस्टबिन को साफ करें। 
  • स्टील के डस्टबिन को साफ करने के लिए कभी भी कठोर रसायनों का उपयोग न करें। 
  • यदि स्टील के इस डस्टबिन पर जंग लग रहा है, तो आप इसे रोकने के लिए जंग रोधी पेंट लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- घर पर इन आसान तरीकों से करें स्टेनलेस स्टील सिंक की सफाई

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।