herzindagi
durga ashtami quotes in hindi

Durga Ashtami Wishes & Quotes 2025: आपके घर पधारें माता काली...दें खुशियों की सौगात जगत जननी महारानी...अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को दुर्गा अष्‍टमी पर आप भी भेज सकती हैं ऐसे संदेश

Durga Ashtami Wishes 2025: दुर्गा अष्टमी का पर्व नवरात्रि में विशेष महत्व रखता है। इस दिन मां महागौरी की पूजा कर भक्त सुख-समृद्धि और शक्ति की कामना करते हैं। यहां पढ़ें दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रेरणादायक कोट्स, मैसेज और स्टेटस, जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं और इस पावन अवसर को और भी खास बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 05:13 IST

दुर्गा अष्टमी का पर्व नवरात्रि के सबसे विशेष दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है। भक्‍त पूरे भक्ति भाव से इस दिन मां की आराधना करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
यदि आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं भेजना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं दुर्गा अष्टमी 2025 के शुभकामना संदेश, कोट्स, स्टेटस और मैसेज, जिन्हें आप आसानी से शेयर कर सकते हैं।

दुर्गा अष्‍टमी विशेज (Durga Ashtami Wishes 2025)

1- दरबार सजा दिया, तेरी थाल भी सजा दी है
करके श्रृंगार तेरा, तुझे लाल चुनरी भी ओढ़ा दी है
अब तो आ जाओ माता रानी
तेरी राह निहारते-निहारते हमनें रातें बिता दी हैं।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2- मां की भक्ति से जीवन खिलता,
मां के चरणों से सुख मिलता।
उनकी कृपा से मिटे अंधेरा,
मां दुर्गा संग सारा सवेरा।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- नवरात्रि का पावन त्योहार,
मां दुर्गा से करो सच्चा प्यार।
भक्ति में डूबे मन के तार,
मां की कृपा हो हम पर बारम बार
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4- सज रहा है मां का दरबार,
सुनाई दे रही जयकार,
नवरात्रि का ये पावन पर्व,
मां दुर्गा करें सबका उद्धार।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

durga ashtami wishes quotes message status shubkamnaye

दुर्गा अष्‍टमी कोट्स (Durga Ashtami Quotes 2025)

1- अष्‍टमी का पर्व है आया,
संग खुशियों की सौगात लाया,
मां दुर्गा की कृपा बनी रहे,
हर मनोकामना पूरी कर जाए।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2- मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहे,
हर बिगड़ा काम संवर जाए,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

durga ashtami wishes quotes message status

दुर्गा अष्‍टमी मैसेज 2025 (Durga Ashtami Message in Hindi)

1- मां अम्बे के चरणों में सिर झुकाओ,
उनकी शरण में सच्ची शांति पाओ।
खुशियों से महके हर एक रात्री,
मिलकर बोलो, जय माता दी, शुभ नवरात्रि।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2- शक्ति की आराधना का त्योहार,
मां की भक्ति का अनुपम प्यार।
अच्छाई का देता है साथ,
नवरात्रि लाए खुशियों की सौगात।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- मां की ज्योति देती नूर,
दिलों को मिलता है सुकून भरपूर।
जो भी आए मां के द्वार,
पाता है खुशियां अपार।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4- शेरों वाली मां का दरबार सजा है,
भक्तों का हुजूम लगा है,
जो भी जाता है मां के द्वार,
भर कर लाता है झोली बार-बार।
जय माता दी!
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

durga ashtami wishes quotes message

दुर्गा अष्‍टमी स्टेटस (Durga Ashtami Status 2025)

1- नवरात्रि का हर दिन लाए नई उमंग,
मां दुर्गा भरे आपके जीवन में रंग।
भक्ति में जो खो जाता है,
मां का आशीर्वाद वही पाता है।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2- शेरोंवाली मां का आशीर्वाद मिले,
हर दुख से मुक्ति का एहसास मिले,
जो भी जाए मां के द्वार,
उसका हो बेड़ा पार ।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- सारा जग है जिसकी शरण में,
नमन है मां को उस चरण में,
हम हैं मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4- लाल रंग से सजा है मां का दरबार,
आया है भक्तों के लिए नवरात्रि का त्योहार,
मां की कृपा से हर मनोकामना पूरी होगी,
जय माता दी बोलो बार-बार।
दुर्गा अष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

durga ashtami wishes quotes

दुर्गा अष्टमी 2025 नवरात्रि का सबसे पावन दिन है, जब मां महागौरी की पूजा करके भक्त सुख-समृद्धि, शक्ति और शांति की कामना करते हैं। इस अवसर पर अपने प्रियजनों, परिवार और दोस्तों को शुभकामना संदेश, कोट्स, मैसेज और स्टेटस भेजकर आप उनकी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं। यह विशेज आपको अच्‍छी लगी हों तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।