नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा की आराधना और साधना के लिए विशेष अवसर होता है। लेकिन अष्टमी तिथि का महत्व और भी अधिक है। इस दिन मां महागौरी की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। भक्तों का मनोबल बढ़ता है और जीवन की कठिनाइयाँ धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
ज्योतिष के अनुसार, इस समय कुंभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से गुजर रहे हैं। इसके प्रभाव से करियर में रुकावटें, धन से जुड़ी परेशानियां, मानसिक तनाव और पारिवारिक व संबंधों में कठिनाइयां पैदा हो सकती हैं। इतना ही नहीं आपके घर में क्लेश और आर्थिक हानि भी आपको परेशान कर सकते हैं।
इस विषय में पंडित सौरभ त्रिपाठी से हमारी बात हुई और वह कहते हैं, " ऐसे में अष्टमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कुंभ राशि वालों के लिए माता महागौरी की पूजा और कुछ सरल उपाय अत्यंत लाभकारी होते हैं। इनमें सफेद पुष्प चढ़ाना, कन्या पूजन करना, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना और मां को हलवा-पूरी या फल का भोग लगाना शामिल है। पूजा के बाद पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाना और सरसों के तेल का दीपक जलाना भी फायदेमंद रहता है।"
इन उपायों से न केवल शनि की पीड़ा कम होती है, बल्कि करियर में सफलता, धन की वृद्धि और रिश्तों में सुधार भी आता है। कुंभ राशि वाले इस दिन माता महागौरी की कृपा से आत्मविश्वास के साथ मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। अष्टमी का यह दिन उनके जीवन में नई ऊर्जा और शुभ अवसर लेकर आता है।
इसे जरूर पढ़ें- शनिदेव के मंदिर में मूर्ति के पीछे रखें यह 1 चीज, कई परेशानियां हो सकती हैं दूर
अष्टमी पर किए गए ये सरल और प्रभावशाली उपाय कुंभ राशि के जातकों को मानसिक शांति, आत्मविश्वास और जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। मां महागौरी की कृपा से कठिन परिस्थितियां सहज हो जाती हैं और मनोबल मजबूत होता है-
इसे जरूर पढ़ें- क्या वाकई उपायों से खत्म हो जाती है शनि की साढ़े साती? खुद ज्योतिष से जानें
ये उपाय जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाते हैं। कुंभ राशि वाले यदि इस अष्टमी पर उपरोक्त उपाय श्रद्धा और नियमपूर्वक करें, तो मां महागौरी की कृपा से शनि के अशुभ प्रभाव कम होकर जीवन में नई दिशा और सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।