herzindagi
tulsi ka sookhna pitron ki narajgi ke sanket

घर में इस पौधे का सूखना हो सकता है पितरों की नाराजगी का संकेत

Pitaron Ki Narajgi Ke Sanket: आपके घर में कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो पितरों की नाराजगी को दिखाती हैं। ऐसे ही आपको यदि कोई भी संकेत मिलें तो पितृ दोष को दूर करने के उपाय ढूंढ़ने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 02:00 IST

ज्योतिष के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है तो ये उसके पूर्वजों की नाराजगी की वजह से हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब ऐसा होता है तब ग्रहों के कुछ विशेष संयोजन होते हैं जो पैतृक ऊर्जा में असंतुलन या असामंजस्य का संकेत देते हैं।

यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। पितरों को प्रसन्न करने के लिए लोग आमतौर पर कई ज्योतिष उपाय आजमाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

वहीं आपके घर में कुछ ऐसे विशेष संकेत भी मिलते हैं जो पितरों की नाराजगी दिखाते हैं। यदि आपके घर में कुछ ऐसे संकेत मिलें तो आपको तुरंत इसके निवारण के उपाय खोजने की जरूरत होती है।

ऐसे ही संकेतों में से एक है तुलसी के पौधे का अचानक से सूख जाना। शास्त्रों में ऐसा बताया जाता है कि यदि आपके घर में मौजूद हरा-भरा पौधा अचानक से सूख जाए तो ये पितरों की नाराजगी का संकेत या पितृ दोष की वजह से हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से। 

क्या तुलसी के पौधे का सूखना हो सकता है पितरों की नाराजगी का संकेत 

dried tulsi plant is signs of problems

ज्योतिष की मानें तो अगर आपके घर में मौजूद हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये घर में होने वाले पितृ दोष की वजह से हो सकता है। वैसे तो पितृ दोष का पता किसी की भी जन्म कुंडली से लगाया जाता है, लेकिन इस पौधे से भी कुछ संकेत मिलते हैं कि आपको पितरों को प्रसन्न करने की आवश्यकता है जिससे उन्हें शांति मिलती है।

यदि किसी की कुंडली में पितृ दोषहै तो विशेष रूप से सूर्य, राहु और केतु शामिल कमजोर हो सकते हैं। हालांकि तुलसी का सूखना अन्य बातों पर भी निर्भर करता है जैसे इसकी ठीक से देखभाल न करना या इसे नियमित रूप से जल न देना, लेकिन इसका अचानक से सूखना आपके घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है और इससे आपको आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है। 

यह विडियो भी देखें

ज्योतिष में तुलसी के पौधे का महत्व 

tulsi plant benefits

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है, और इसे अक्सर आध्यात्मिक महत्व से जोड़ा जाता है। इसका उपयोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है और माना जाता है कि इसमें घर की शुद्ध करने वाले गुण होते हैं।

यदि तुलसी का पौधा बेवजह सूखने लगता है तो आपके घर में कोई समस्या आ सकती है। पितृ दोष एक व्यक्ति की कुंडली में पैतृक ऊर्जा या पूर्वजों के नकारात्मक प्रभाव से जुड़ी एक मान्यता के रूप में जाना जाता है।

तुलसी का उपयोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, प्रार्थनाओं और समारोहों में किया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इसमें नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और पर्यावरण को शुद्ध करने के गुण मौजूद होते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: आपके घर में उगने वाला ये पौधा हो सकता है पितरों की नाराजगी का संकेत

पितृ दोष क्या होता है और इसके प्रभाव क्या हैं 

पितृ दोष पैतृक कष्टों से जुड़ा होता है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में कुछ ग्रह संयोजन या स्थितियां पैतृक ऊर्जा में असंतुलन या असामंजस्य होता है।

पितृ दोष को कर्म ऋण या पैतृक अभिशाप माना जाता है जो परिवार, स्वास्थ्य और करियर सहित किसी व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से आपके जीवन में अनायास ही समस्याएं आने लगती हैं और कोई भी काम आसानी से पूर्ण नहीं हो पाता है। 

सूखे तुलसी के पौधे का पितृ दोष से क्या है संबंध 

tulsi plant astro tips

ज्योतिष में यह धारणा कि सूखा हुआ तुलसी का पौधा पितृ दोष का संकेत हो सकता है। दरअसल यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है, लेकिन अगर आपके घर में यह पौधा लंबे समय से लगा हुआ है और सूख जाए या फिर आपकी हजार कोशिशों के बावजूद भी ये पौधा ठीक से न लगे तो समझें कि आपके घर में पितृ दोष या वास्तु दोष है और ये पितरों की नारजगी को दिखाता है। 

तुलसी के पौधे के सूखने या मुरझाने को घर के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा या व्यवधान के संकेत मिलते हैं और आपको जल्द ही इसका निवारण के उपाय जरूरत होती है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।