एक बारिश होती है और सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। यह कीचड़ हमारे जूते और चप्पलों के साथ घर भी आ जाता है। घर का फर्श गंदा न हो इसके लिए हम अपने पैर गेट के बाहर रखे पायदान से पोछकर ही अंदर कदम रखते हैं। लेकिन, इस चक्कर में पायदान की हालत खराब हो जाती है। कई बार तो पायदान इतना गंदा हो जाता है कि उससे बदबू भी आने लगती है। ऐसे में पायदान की सफाई जरूरी हो जाती है। लेकिन, पायदान की सफाई पर बात करना जितना आसान है, उतना इसे करना नहीं है।
अगर बारिश के मौसम में जूते और चप्पलों से आने वाली मिट्टी-कीचड़ से भरा पायदान साबुन-पानी से साफ करने में पसीने छुड़ा रहा है, तो यहां हम एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिससे आप कुछ चीजों से एक क्लीनिंग लिक्विड बना सकती हैं। यह क्लीनिंग लीक्विड आसानी से पायदान साफ करने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं मिट्टी और कीचड़ से भरा पायदान कैसे और किन चीजों की मदद से साफ किया जा सकता है।
कीचड़ वाला पायदान साफ करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लोर क्लीनर, विनेगर और कॉर्न फ्लोर की जरूरत होगी। अगर आपके पास फ्लोर क्लीनर नहीं है तो आप इसकी जगह टॉयलेट क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सभी सामान इकठ्ठा करने के बाद एक पुराना मग या कटोरा लें और उसमें 2 से 3 ढक्कन फ्लोर या टॉयलेट क्लीनर डालें। इसके बाद 3 या 4 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। आखिरी में आधा गिलास के लगभग पानी भी डालें और मिक्स करके घोल तैयार कर लें।
यह विडियो भी देखें
सफाई करने के लिए सबसे पहले पायदान को अच्छी तरह से झाड़ लें। झाड़ने के बाद पायदान पर घोल डालें और कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक ब्रश लें और पायदान को अच्छी तरह से रगड़ लें। फिर पानी डालकर पायदान की सफाई कर दें और आखिरी में उसे धूप में सूखा दें। इस तरह आप कीचड़ और मिट्टी से भरा पायदान आसानी से साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बारिश में बार-बार भीगकर फिसल रहा है पायदान? जानिए इसे रोकने के स्मार्ट तरीके
घर का पायदान साफ करने में नीम की पत्तियां और सिरका भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले 10 से 12 नीम की पत्तियां लें और उन्हें पानी में डालकर उबाल लें। नीम का पानी उबालने के बाद उसमें 3 से 4 चम्मच सिरका डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप चाहें तो नीम और सिरके के घोल में थोड़ा लिक्विड सोप भी डाल सकती हैं। इसके बाद घोल को पायदान पर डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में पायदान को ब्रश से रगड़कर साफ करें और फिर पानी से धो लें।
पायदान की सफाई में आटा और फिटकरी का घोल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले सूखा 8 से 10 छोटे चम्मच आटा लें और उसमें कम से कम 4-5 चम्मच फिटकरी का पाउडर डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को पायदान पर अच्छी तरह से छिड़क दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में ब्रश से पहले पायदान को रगड़ें और फिर पानी से सफाई कर दें। ऐसा करने से सिर्फ पायदान की सफाई नहीं होगी, बल्कि उसमें जूते-चप्पलों के साथ आने वाले बैक्टीरिया भी मर जाएंगे और स्मेल भी दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बिना धोए ही साफ कर सकती हैं गंदा डोरमैट, इन 2 आसान ट्रिक्स से करें चकाचक
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।