बारिश के मौसम में आपके घर के दरवाजे पर रखा पायदान आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बारिश के दौरान पायदान का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और बारिश के पानी से भीगकर, साथ ही, बाहर की गंदगी जमा होने के कारण ये चिपचिपा और फिसलन भरा हो जाता है। इस वजह से ये अपनी जगह से कई बार फिसलने लगता है। वहीं, अगर इस दौरान आप इसका इस्तेमाल करती हैं, तो इसकी वजह से आपको चोट भी लग सकती है। लेकिन, इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
अगर आपके घर का पायदान फिसल रहा है और आपको हर बार उसे अपनी जगह पर खिसकाना पड़ रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्मार्ट तरीके अपना सकती हैं।
पायदान को फिसलने से रोकने के लिए आप डबल-साइडेड टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। डबल-साइडेड टेप पायदान को फिसलने से रोकेगा, साथ ही उसे अच्छी तरह से एक जगह पर टिकाए रखेगा।
आप पायदान के चारों कोनों के साथ ही, बीच में भी डबल-साइडेड टेप लगा लें। और इसके बाद आप इसे फर्श पर चिपका दें। डबल-साइडेड टेप लगाने के बाद पायदान अपनी जगह पर अच्छी तरह से टिका रहेगा।
यह भी देखें- जानें कौन से प्रकार का डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए
रबर शीट की मदद से भी पायदान को फिसलने से रोका जा सकता है। रबर शीट में अच्छी ग्रिप होती है और ये पायदान को फिसलने से रोकती है। अगर आपके पास पुराना योग मैट या रबर शीट है, तो आप पायदान के आकार के अनुसार काटकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
एंटी-स्किड पैड की मदद से भी पायदान के फिसलने की समस्या से निजात पाया जा सकता है। यह एंटी-स्किड पैड एक साइड से चिपकने वाला होता है और इसकी दूसरी तरफ ऐसी बनावट होती है जो फर्श पर अच्छी पकड़ बनाती है। ये आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। जिसे आप अपने पायदान के आकार के अनुसार खरीद लें और इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इन आसान तरीकों की मदद से आप बारिश की वजह से भीगे हुए पायदान को फिसलने से रोक सकती हैं।
यह भी देखें- न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।