भीषण गर्मी में AC चलाने से पहले करें ये 4 काम, फटाफट ठंडा होगा घर

What to do before starting your AC: पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कूलर और पंखों से भी गुजारा करना मुश्किल हो चुका है। अगर आप गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पहले ये 4 काम जरूर कर लेने चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-26, 15:33 IST
What to do before starting your AC

Do I need to do anything before turning on AC: देशभर के कई इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है। तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए पंखे और कूलर से भी राहत मिलना मुश्किल हो चुका है। दिल्‍ली में भी तापमान 42 डिग्री कर पहुंच चुका है। गर्मी से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को एसी यूज करने का सही तरीका ही नहीं पता होता। अगर आप सही से एसी नहीं यूज करते हैं, तो इससे कमरा सही से ठंडा नहीं हो पाता। ऐसे में आपकोे एसी चलाने से पहले कुछ काम जरूर कर लेने चाहिए। इन कामों को करने के बाद आपका एसी जल्दी कमरे को ठंडा करेगा। आइए जानें, एसी चलावने से पहले कौन-से 4 काम करना जरूरी है?

एसी की सर्विस‍िंग करवाएं

get your ac serviced

विंडो और स्‍प्‍ल‍िट एसी यूजर्स को सबसे पहले उनकी सर्विस करवानी चाहिए। सीजन के साथ एसी यूज करने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं। कम से कम उसकी ड्राई सर्विस जरूर करवाएं। इसके लिए आप एसी कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर भी जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

वोल्‍टेज जरूर चेक कर लें

एसी यूज करने से पहले वोल्‍टेज की जांच जरूर कर लें। अक्सर वोल्‍टेज के उतार-चढ़ाव से एसी के खराब होने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है। बहुत-सी जगहों पर लो वोल्‍टेज की दिक्कत रहती है। इस तरह की कंडीशन में एसी यूज करने से पहले स्‍टेबलाइजर जरूर लगवा लें। वरना आपका एसी खराब होगा और आपको हजारों का लॉस होगा।

बिजली की रीडिंग नोट कर लें

Note down the power readings

एसी का इस्तेमाल करते हुए, आपको बिजली की रीडिंग भी चेक कर लेनी चाहिए। हफ्ते में कम से कम 2 बार बिजली रीडिंग की जांच करें। इससे आपको अपने एसी की इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी खपत के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। ऐसे में आप एसी चलाने की टाइमिंग फिक्स कर पाएंगे और बिजली के भारी बिल से भी बच पाएंगे। अगर एसी जरूरत से ज्यादा बिजली यूज कर रहा है, तो उसकी सर्विस करवाएं। इसके अलावा, आप एसी कंपनी के कस्‍टमर केयर नंबर पर बात करके हेल्प भी ले सकते हैं।

पर्दों को रखें साफ

अगर आपके कमरे में और पर्दों में गंदगी है, तो उन्हें साफ कर लें। असल में ये गंदगी एसी के फ‍िल्‍टर्स में जाकर जम सकती है। इससे एसी सही से कमरे को कूल नहीं कर पाता। इससे कमरे को ठंडा होने में काफी ज्यादा समय भी लग सकता है और एसी को लोड भी बढ़ सकता है।

यह भी देखें-AC का टेम्परेचर क्यों होना चाहिए 24°C? जानें इसके फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP