herzindagi
falling star wish

Truth Vs Myth: टूटते तारे को देख कुछ मांगने से क्या सच में पूरी हो जाती है विश? जानें क्या कहती है साइंस

Falling Star Science: टूटते तारे को देखना लगभग हर संस्कृति में शुभ माना जाता है। कहते हैं इसको देखकर कोई विश मांगने से इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। मगर क्या सच में ऐसा होता है? आइए इसके पीछे का असली विज्ञान जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 13:00 IST

Science Behing Shooting Star: आसमान में कई बार टूटता हुआ तारा नजर आता है, जिसको लेकर देशभर में अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित हैं। हालांकि, लगभग हर संस्कृति में टूटते हुए तारे को देखना शुभ माना जाता है। कई जगहों पर टूटते तारे को देखकर विश यानी इच्छा मांगने का चलन है। कहा जाता है कि इस समय मांगी हुई कोई भी इच्छा आसानी से पूरी हो जाती है। ये अंधविश्वास आज का कोई नया नहीं है, बल्कि सदियों पुराना है। मगर क्या सच में ऐसा होता है कि टूटता तारा को देखकर विश मांगने से इच्छाएं पूरी हो जाती हैं? आइए इसके पीछे का असली विज्ञान जान लेते हैं।

क्या सच में टूटते तारे को देख पूरी होती हैं इच्छाएं?

do shooting star wish come true

टूटता तारा देखना वास्तव में बहुत दुर्लभ होता है। इसी कारण से जो लोग इसे देखते हैं, वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं और ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि इसे देखकर विश मांगने से सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। हालांकि, टूटते तारे से इच्छाएं पूरी होने का कोई संबंध नहीं है।

दरअसल, प्राचीन समय में लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय था। कुछ संस्कृति में इस घटना को धर्म से जोड़ा गया है। लोगों की नजर में ये एक दैवीय घटना थी, जब उस समय में लोग टूटते तारे को देखकर मनचाही इच्छा मांगते थे। तभी से ये मान्यता चली आ रही है।

इसे भी पढ़ें-  Reason Behind Dark Clouds: बारिश के पहले क्यों काले हो जाते हैं बादल?

टूटता तारा क्या होता है?

टूटते तारे वास्तव में उल्कापिंड होते हैं, जो अंतरिक्ष में जलते हुए चट्टान के टुकड़े होते हैं। जब वे पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं, तो वे जल जाते हैं और एक चमकदार लकीर छोड़ते हैं जिसे हम आमूमन लोग तारों का अंश या टूटता तारा कहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  जानें बादल फटने के 5 मिनट के अंदर क्या होता है?

यह विडियो भी देखें

टूटते हुए तारे का वैज्ञानिक दृष्टिकोण

what is shooting star in hindi

टूटते तारे से इच्छा मांगने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यदि आप टूटते तारे को देखकर इच्छा मांगना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। यह एक मजेदार तरीका हो सकता है, लेकिन यह सिर्फ एक परंपरा है। इसका वास्तवीकता से कोई संबंध नहीं है। अपनी इच्छाओं को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कड़ी मेहनत करें, दृढ़ रहें और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। तारा टूटना हमारे पूर्वजों ने सदियों से देखे हैं और वही लोगों ने ऐसी मान्यताएं बना दी है। मगर, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, टूटते तारे को देखकर कुछ मांगने से इच्छा पूरी होने का कोई प्रमाण नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  बरसात के समय क्यों गरजता है बादल और कैसे बनती है आकाशीय बिजली? जानें

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।