भारत के कई क्षेत्रों में इस समय बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। कई जगह तो बादल के फटने की खबरें भी सामने आ रही हैं। केरल के वायनाड का हाल इस वक्त काफी बुरा चल रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि अगस्त और सितंबर के महीने में भारत में औसत से ज्यादा बारिश होगी।
ऐसे में, जब भी हम आसमान की तरफ देखते हैं, तो ज्यादातर बादलों के रंग आंधी या बारिश की वजह से काले और घने दिखाई देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बारिश शुरू होने से पहले बादल काले क्यों हो जाते हैं? असल में इन बादलों के पीछे कुछ वैज्ञानिक तर्क है। आइए हम आपको इसी बारे में आज विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, बादलों के गहरे और काले रंग का होना बादलों की मोटाई पर निर्भर करता है। जब बादलों में जलवाष्प की मात्रा अधिक हो जाती है तो ऐसे बादल पारदर्शी नहीं रह जाते हैं, क्योंकि इनमें धूल के कई सूक्ष्म कण चिपक जाते हैं। ये कण इतने अधिक होते हैं कि बादलों को काफी घना बना देते हैं। ऐसे में, बादलों पर सूर्य का प्रकाश बादलों पर तो पड़ता है, लेकिन बादल इतने घने हो जाते हैं कि उनसे होकर सूर्य का प्रकाश पार नहीं कर पाता है। यही कारण है कि वो बादल गहरा या काले रंग का दिखाई देता है। जिस बादल में जितना अधिक पानी होगा वह उतना ही काला दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें: What Is Cloudburst: हिमाचल-केदानाथ में बादल फटने से आई तबाही.. जानें बादल फटने के 5 मिनट के अंदर क्या होता है?
सफेद बादलों में पानी की बूंदें काफी कम होती है। यह अक्सर हल्के और पतले बादल होते हैं, जो अपने अंदर पानी की बूंदे एकत्रित तो किए होते है, लेकिन काफी कम पानी होता हैं। जिन बादलों में पानी की बूंदे कम होती हैं और जब उनसे होकर सूर्य की किरणें गुजरती है तो वो उन बूंदों को सोख लेती है और बादलों से सूर्य का प्रकाश भी पार कर जाता है। इसी कारण हमें ऐसे बादल हमें सफेद दिखाई देते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बरसात के समय क्यों गरजता है बादल और कैसे बनती है आकाशीय बिजली? जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।