Janmashtami Matki Decoration Ideas 2024: जन्माष्टमी में श्री कृष्ण के लिए खूबसूरत तरीके से सजाएं मटकी, ये DIY आइडिया आजमाएं

DIY Matki Decoration Ideas: जन्माष्टमी में श्री कृष्ण के लिए साज-सज्जा का बहुत महत्व है। उनके लिए माखन की मटकी सजाई जाती है और उसमें डेकोरेटिव रूई रखी जाती है। आप भी अगर जन्माष्टमी में मटकी सजाने के आइडियाज जानना चाहें, तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

diy matki decoration ideas

जन्माष्टमी का उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। हफ्ते भर पहले से ही बाजार में श्री कृष्ण की सुंदर मूर्तियां दिखने लगती हैं। उनके लिए झूले, कपड़े और ज्वेलरी आ जाते हैं। जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को झूले में बैठाया जाता है। सुंदर कपड़े पहनाकर उन्हें झूला झुलाया जाता है। इसके साथ ही, उनके लिए माखन की मटकी रखी जाती है।

सुंदर तरीके से सजी हुई मटकी जन्माष्टमी की वाइब्स को और भी खूबसूरत बनाती हैं। यदि आप भी कान्हा के लिए मटकी लाने वाले हैं और उसे सजाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारे बताए इन आइडियाज पर एक नजर डाल सकते हैं।

1. मटकी पर करें पेंट

paint on matki

मटकी को सजाने का सबसे क्लासिक और लोकप्रिय तरीका यही है। अक्सर लोग मटकी को अलग-अलग पेंट से रंगते हैं। इसके जरिए आप विभिन्न रंगों और पैटर्न का उपयोग करके अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • ऐक्रेलिक पेंट
  • पेंटब्रश
  • स्टेंसिल
  • चमकदार फिनिश के लिए वार्निश

क्या करें-

  • मटकी को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर और उसे सूखने दें।
  • मटकी पर डिजाइन को हल्का स्केच करने के लिए पेंसिल का उपयोग करें। आप पैस्ले, फूल या मोर जैसे पारंपरिक चित्र बना सकते हैं।
  • अपने डिजाइन पर ऐक्रेलिक पेंट करें, कॉम्प्लेक्स डिटेल्स के लिए अलग-अलग ब्रश का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप अच्छी तरह से पेंटिंग नहीं कर पाते हैं, तो सटीक पैटर्न के लिए स्टेंसिल का उपयोग करें।
  • जब पेंट सूख जाए, तो डिजाइन को इन्टैक्ट रखने के लिए वार्निश की लेयर लगाएं। इससे चमकदार फिनिश मिलेगी।

एचजी टिप- पारंपरिक लुक के लिए, लाल, पीला, हरा और सुनहरा जैसे चमकीले रंगों का उपयोग करें। आप शाइन बढ़ाने के लिए मेटल पेंट या ग्लिटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Janmashtami Decoration Ideas: जन्माष्टमी के मौके पर बिना पैसे खर्च किए इस तरह से सजाएं झांकी

2. मिरर वर्क मटकी डिजाइन

मिरर वर्क सिंपल-सी मटकी को आकर्षक बना सकता है। यह शैली राजस्थानी और गुजराती शिल्प से प्रेरित है, जो अपने कॉम्प्लेक्स मिरर एम्बेलिशमेंट्स के लिए जाने जाते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • छोटे-छोटे मिरर (गोल या चौकोर)
  • फैब्रिक गोंद
  • सेक्विन और मोती (वैकल्पिक)
  • ऐक्रेलिक पेंट (बेस रंग के लिए)

क्या करें-

  • अपनी पसंद के बेस रंग से मटके को पेंट करें। इसे पूरी तरह से सूखने दें।
  • मटकी पर अपने मनचाहे पैटर्न में मिरर को लगाएं।
  • हर मिरर को मटकी पर सावधानी से चिपकाने के लिए फैब्रिक ग्लू का उपयोग करें।
  • लुक को बेहतर बनाने के लिए, आप मिरर के चारों ओर सेक्विन और मोती जोड़ सकते हैं।
  • गोंद को सूखने दें और फिर इसे डेकोर का हिस्सा बनाएं।

एचजी टिप: मटकी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए मिरर और बेस पेंट के लिए अलग-अलग रंग चुनें। डिजाइन को यूनिक लुक देने के लिए अलग-अलग तरह के मिरर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. बीड्स वाली मटके की सजावट

Beaded Matki Decoration

एलिगेंस और चार्म के लिए आप मोती या बीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बेस किसी भी रंग के पेंट से सजाएं, ये बीड्स उसकी खूबसूरती को बढ़ाने में काम करते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • विभिन्न आकार और रंगों के मोती
  • ग्लू
  • धागा और सुई

क्या करें-

  • मटकी को धोकर और साफ करके सुखा लें।
  • अपना डिजाइन प्लान करें और अपने पसंद के मुताबिक बॉर्डर मटके पर बना लें।
  • मटकी के छोटे-छोटे हिस्सों पर ग्लू लगाएं और मोतियों को सावधानी से धीरे-धीरे लगा लें।
  • आप डिजाइन को सुंदर तरह से लगाना चाहते हैं , तो मोतियों या बीड्स को पिरो सकते हैं और फिर उन्हें मटकी पर चिपका सकते हैं।

एचजी टिप- आप मेटल मोतियों का उपयोग करके मटकी को ज्यादा सुंदर बना सकते हैं। मिक्स लुक के लिए मोतियों को सेक्विन या मिरर जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाएं।

4. कपड़े और लेस से करें मटकी की सजावट

सॉफ्ट और एलिगेंट लुक के लिए आप कपड़े या लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बीड्स या मिरर से मटकी को सजाना नहीं चाहते हैं, तो यह फैब्रिक आपके काम सकते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • लेस या कपड़ा
  • फैब्रिक ग्लू
  • कैंची
  • डेकोरेटिव ट्रिम या रिबन

क्या करें-

  • मटकी के चारों ओर फिट होने के लिए कपड़े को काटें।
  • मटकी पर कपड़े को चिपकाने के लिए ग्लू का उपयोग करें, किसी भी तरह की सिलवटों को स्मूथ कर लें।
  • आप अन्य कपड़े या लेस को ट्रिम करें और सुनिश्चित करें कि यह बर्तन के चारों ओर अच्छी तरह से फिट हो।
  • चमकीले लुक के लिए कपड़े के ऊपरी और निचले किनारों को लेस या रिबन से सजाएं।
  • एचजी टिप- आप मटकी को सुंदर बनाने के लिए त्योहार की थीम से मेल खाने वाले कपड़े के रंग चुनें। इसके अलावा लेस पर मोती या स्टोन जैसी छोटी-छोटी सजावट जोड़ें।

मटकी सजाना न केवल एक मजेदार और रचनात्मक गतिविधि है, बल्कि यह फेस्टिव डेकोरेशन में आपका पर्सनल टच भी जोड़ती है। अगर आपके पास भी ऐसे रोचक आइडियाज हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP