image

Diwali Vrat Katha 2024: दिवाली पूजन के बाद जरूर पढ़ें ये कथा, लक्ष्मी-गणेश की बरसेगी कृपा

Diwali par Laxmi Ganesh ji ki Vrat Katha 2024: दिवाली के दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। वहीं, दूसरी ओर इस दिन व्रत कथा भी सुनना एवं पढ़ना शुभ और लाभकारी माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-31, 13:54 IST

दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। वहीं, दूसरी ओर इस दिन व्रत कथा भी सुनना एवं पढ़ना शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है दिवाली की व्रत कथा और इसे पढ़े या सुने बिना अधूरी अमानी जाती है दिवाली की पूजा। साथ ही जानेंगे दिवाली व्रत कथा के लाभ।

दिवाली व्रत कथा

diwali ki vrat katha

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार एक गांव में साहूकार अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ रहता था। साहूकार की बेटी रोजाना एक पीपल के पेड़ के पास जाया करती थी दीपक जलाने के लिए। एक बार जब साहूकार की बेटी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने पहुंची तब मां लक्ष्मी ने साहूकार की बेटी को दर्शन दीये क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली के दिन मुख्य द्वार पर न बनाएं ऐसी रंगोली, मां लक्ष्मी जाएंगी रूठ

मां लक्ष्मी ने साहूकार की बेटी की श्रद्धा और भक्ति से प्रसन्न होकर उसे अपनी सहेली बना लिया और साहूकार की बेटी को सोने-चांदी के बर्तन में भोजन कराया। इसके बाद साहूकार की बेटी ने भी मां लक्ष्मी को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रण दिया। साहूकार की बेटी ने सबकुछ घर जाकर अपने माता-पिता को बताया और मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया।

diwali ki katha

साहूकार बहुत गरीब था लिहाजा साहूकार की बेटी को बहुत दुख हो रहा था कि माता लक्ष्मी का वैभव बहुत बड़ा है ऐसे में उसकी सेवा मां लक्ष्मी को प्रसन्न नहीं कर पाएगी, लेकिन साहूकार ने अपनी बेटी को समझाया कि पूर्ण श्रद्धा से एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकार और थोड़े से फूल डालकर बस मां का पूर्ण श्रद्धा से आवाहन करे। जब साहूकार की बेटी ने ऐसा किया तो मां लक्ष्मी प्रकट हो गईं।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली के दीये में एक का सिक्का और कौड़ी डालने से क्या होता है?

मां लक्ष्मी ने मिट्टी के बर्तन में साहूकार की बेटी के यहां सादा भोजन किया और साहूकार की बेटी की भक्ति देख साहूकार के घर को गरीबी से मुक्त कर दिया। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से साहूकार के घर में धन-धान्य, ऐश्वर्य, वैभव और सुख-समृद्धि का वास स्थापित हुआ और साहूकार के सभी कष्ट दूर हो गए। यहां तक कि साहूकार की बेटी का विवाह भी धन-संपदा से संपन्न घर में हुआ।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन पूजा के दौरान कौन सी कथा सुननी या पढ़नी चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।