एनिमल लवर्स तो लोग बन जाते हैं मगर बहुत कम लोग होते हैं जो इनका सच में ध्यान रख पाते हैं। सिर्फ प्यार करना और पसंद करना ही सबकुछ नहीं है, आप अगर उनका ध्यान नहीं रख सकते तो ये कैसा प्यार है? ऐसा कहना है टीवी अभिनेत्री देबिना बैनर्जी का। देबिना Pet लवर हैं और डॉग्स से वो बहुत प्यार करती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक स्ट्रीट डॉग को देबिना ने अपनी फैमिली का हिस्सा बनाया है और दुःख की बात यह है कि अब इस डॉग को कैंसर हो गया है।
आपको बता दें कि देबिना के घर पर दो डॉग्स हैं जिनमें से एक नाम लकी है जिसकी तस्वीर देबिना ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने बताया कि लकी कैंसर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। देबिना ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि लोग दुआएं तो मांग लेते हैं पर क्या सिर्फ दुआओं से चीज़ें ठीक होती हैं? जब मैं लकी के लिए डॉक्टर ढूंढ रही थीं तो मुझे पता चला कि लोगों को पता ही नहीं कि कैंसर के लिए एनिमल्स को कहाँ ले जाएं। मुझे लगता है कि इस बारे में अवेयरनेस बढ़नी चाहिए। आइये जानते है और क्या कहा देबिना ने-
देबिना ने बताया कि जब मुझे पता चला कि लकी को कैंसर है तो इस खबर पर विश्वास करने के लिए पूरा दिन लगा। पूरे दिन मैं यह सोचती रही कि यह बेजुबान कितना कुछ सह रहा है। लकी का Paw इन्फेक्ट हुआ है और मुझे पता चला कि यह अक्सर डॉग्स के साथ होता है। वो फाइटर है, सुने इतने महीने सड़कों पर निकाले हैं, मुझे यकीन है कि वो कैंसर की लड़ाई भी जीतेगा।
देबिना ने आगे कहा कि लकी अभी दस साल का है और दो साल पहले उन्होंने उसे गोद लिया है। लकी सबसे पहले उनकी एक दोस्त को स्ट्रीट पर मिला था जिसने लकी को दो महीनों तक पाला और फिर वो बीमार होने लगा तब उनकी दोस्त ने देबिना को पूछा कि क्या वो लकी की कुछ मदद कर सकती हैं? “मुझे ऐसा लगता है कि लकी ने हमें ढूँढा है, हमने उसे नहीं। मैंने सोचा तह कि मैं ऑनलाइन लकी की तस्वीरें डालूंगी जो उसे अडॉप्ट करना चाहेगा, कर लेगा। पर जब मैंने उसे देखा तो अमिने अपना फैसला बदल लिया और उसे घर ले आई। मैंने और गुरमीत ने उसका बहुत ध्यान रखा मगर, उसकी तबियत बिगड़ती चली गई, अब वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता।”
देबिना ने कहा कि मैं जितना हो सके उतना इस बारे में लोगों से बात करुँगी, मुंबई में भी एनिमल्स इलनेस के बारे में कोई नहीं जानता, कैंसर तो दूर की बात है। मैं इस बारे में अपने ब्लॉग पर भी लिखूंगी और जितना हो सके उतना अवेयरनेस बढ़ाऊँगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।