टीवी एक्ट्रेस देबिना बैनर्जी को है जानवरों से खास लगाव, जानिए क्यों?

 देबिना के घर पर दो डॉग्स हैं जिनमें से एक नाम लकी है जिसकी तस्वीर देबिना ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने बताया कि लकी कैंसर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। 

debina  bonerjee animal lovers

एनिमल लवर्स तो लोग बन जाते हैं मगर बहुत कम लोग होते हैं जो इनका सच में ध्यान रख पाते हैं। सिर्फ प्यार करना और पसंद करना ही सबकुछ नहीं है, आप अगर उनका ध्यान नहीं रख सकते तो ये कैसा प्यार है? ऐसा कहना है टीवी अभिनेत्री देबिना बैनर्जी का। देबिना Pet लवर हैं और डॉग्स से वो बहुत प्यार करती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक स्ट्रीट डॉग को देबिना ने अपनी फैमिली का हिस्सा बनाया है और दुःख की बात यह है कि अब इस डॉग को कैंसर हो गया है।

debina  bonerjee animal lovers

आपको बता दें कि देबिना के घर पर दो डॉग्स हैं जिनमें से एक नाम लकी है जिसकी तस्वीर देबिना ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने बताया कि लकी कैंसर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। देबिना ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि लोग दुआएं तो मांग लेते हैं पर क्या सिर्फ दुआओं से चीज़ें ठीक होती हैं? जब मैं लकी के लिए डॉक्टर ढूंढ रही थीं तो मुझे पता चला कि लोगों को पता ही नहीं कि कैंसर के लिए एनिमल्स को कहाँ ले जाएं। मुझे लगता है कि इस बारे में अवेयरनेस बढ़नी चाहिए। आइये जानते है और क्या कहा देबिना ने-

debina  bonerjee animal lovers

जब पता चला कि लकी को कैंसर है

देबिना ने बताया कि जब मुझे पता चला कि लकी को कैंसर है तो इस खबर पर विश्वास करने के लिए पूरा दिन लगा। पूरे दिन मैं यह सोचती रही कि यह बेजुबान कितना कुछ सह रहा है। लकी का Paw इन्फेक्ट हुआ है और मुझे पता चला कि यह अक्सर डॉग्स के साथ होता है। वो फाइटर है, सुने इतने महीने सड़कों पर निकाले हैं, मुझे यकीन है कि वो कैंसर की लड़ाई भी जीतेगा।

debina  bonerjee animal lovers

जब पहली बार मिला था लकी

देबिना ने आगे कहा कि लकी अभी दस साल का है और दो साल पहले उन्होंने उसे गोद लिया है। लकी सबसे पहले उनकी एक दोस्त को स्ट्रीट पर मिला था जिसने लकी को दो महीनों तक पाला और फिर वो बीमार होने लगा तब उनकी दोस्त ने देबिना को पूछा कि क्या वो लकी की कुछ मदद कर सकती हैं? “मुझे ऐसा लगता है कि लकी ने हमें ढूँढा है, हमने उसे नहीं। मैंने सोचा तह कि मैं ऑनलाइन लकी की तस्वीरें डालूंगी जो उसे अडॉप्ट करना चाहेगा, कर लेगा। पर जब मैंने उसे देखा तो अमिने अपना फैसला बदल लिया और उसे घर ले आई। मैंने और गुरमीत ने उसका बहुत ध्यान रखा मगर, उसकी तबियत बिगड़ती चली गई, अब वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता।”

देबिना ने कहा कि मैं जितना हो सके उतना इस बारे में लोगों से बात करुँगी, मुंबई में भी एनिमल्स इलनेस के बारे में कोई नहीं जानता, कैंसर तो दूर की बात है। मैं इस बारे में अपने ब्लॉग पर भी लिखूंगी और जितना हो सके उतना अवेयरनेस बढ़ाऊँगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP