पिछले दिनों जब कुसुम से मुलाकात हुई तो वह काफी नाखुश नजर आई। जब मैंने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि अब वह तीस पार हो गई है, लेकिन उसकी लाइफ में ऐसा कोई नहीं है, जिससे वह दिल खोलकर बातें कर सके या जो उसे बेहद प्यार करे। कुसुम एक बिजनेसवुमन है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने अपना सारा ध्यान अपने बिजनेस को सेट करने में लगा दिया। आज जब वह सेटल है तो अकेलापन उसे काफी अखरता है।
इसे जरूर पढ़ें: अगर साथी आपकी इंटेलिजेंस पर फिदा है तो आपका रिश्ता रहेगा बेहद स्ट्रॉन्ग
यह कहानी सिर्फ कुसुम की ही नहीं है। आजकल हर व्यक्ति अपने करियर व फ्यूचर को सिक्योर करने में लगा हुआ है, भले ही वह पुरूष हो या महिला। पढ़ाई के बाद लड़कियां अपने करियर पर फोकस करती हैं और जब वह सेटल हो जाती हैं तो उन्हें अकेलापन परेशान करता है। लेकिन उम्र अधिक हो जाने के बाद वह किसी के साथ रिलेशन में आने से भी डरती हैं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं तो अब आप परेशान न हो। इन डेटिंग टिप्स के जरिए आप बेहद आसानी से सिंगल से मिंगल हो सकती हैं-
मिलें लोगों से
उम्र अधिक हो जाने पर महिलाएं सोचती हैं कि अब उन्हें कोई पसंद नहीं करेगा, जिसके कारण वह किसी से मिलना-जुलना कम पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, वह खुद को काम में इतना व्यस्त कर लेना चाहती हैं ताकि उन्हें अकेलापन अखरे नहीं। वास्तव में यह समस्या का हल नहीं है। सबसे पहले तो आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें और नए लोगों से मिले-जुलें। अगर आप चाहें तो इसके लिए सोशल मीडिया व मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले सकती हैं।
दें समझदारी का परिचय
कुछ महिलाएं अपना अकेलापन दूर करने के लिए किसी से भी रिलेशन में आ जाती है। रिश्ते की शुरूआत में आपको भले ही अच्छा लगे लेकिन धीरे-धीरे आप खुद को पहले से भी ज्यादा इमोशनली परेशान करने लग जाती हैं। इसलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। अगर आपको कोई पसंद आता है तो यह अवश्य देखें कि आप उसके साथ अपनी लाइफ बिता सकती हैं या नहीं। सामने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह जानने व समझने के बाद भी अगला कदम उठाएं।
बिताएं वक्त
आज के समय में लोगों की इंटरनेट पर दोस्ती हो जाती है और मैसेज व चैट के जरिए प्यार हो जाता है। इतना ही नहीं, महिलाएं तो अपने सुनहरे भविष्य के सपने भी सजाने लगती हैं। चूंकि सवाल आपकी पूरी लाइफ का है, इसलिए टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप या ई-मेल की बजाय मिलने की कोशिश करें। इस तरह आप दोनों ही एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
स्वीकारें कमियां भी
यह सच है कि हर व्यक्ति की किसी भी रिलेशन से कुछ अपेक्षाएं होती हैं, लेकिन आपको यह देखना चाहिए कि वह अपेक्षाएं रियलिस्टिक व मिनिमम हो। जब आप आवश्यकता से अधिक अपेक्षाएं करने लग जाती हैं तो आपको सिर्फ निराशा ही मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें: केजुअल रिलेशन को सीरियस समझने की न करें भूल, ऐसे करें पहचान
इसके अतिरिक्त सामने वाले व्यक्ति की खूबियों के साथ-साथ उसकी कमियों को भी खुले दिल से स्वीकारें। कोई भी व्यक्ति कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता, हालांकि यह जरूर देखें कि वह कमियां ऐसी न हो, जो बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों